Success Story: इंटरव्यू में IAS ने दिया ऐसा जवाब के हंस पड़े बोर्ड के मेंबर
उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली कृति राज ने सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) पास करके सिर्फ अपने परिवार का ही नहीं, पूरे शहर का मान बढ़ाया है. उन्होंने काफी मुश्किलों और कोविड व कर्फ्यू के बीच साल 2020 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) दी थी. वह उत्तर प्रदेश कैडर में तैनात हैं और उन्होंने अपने मीडिया इंटरव्यू में स्टूडेंट्स के लिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के काफी टिप्स शेयर किए हैं. जानिए आईएएस कृति राज की सक्सेस स्टोरी
HR Breaking News, Digital Desk- आईएएस कृति राज उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी की रहने वाली हैं. उन्होंने झांसी के सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल (St. Francis Convent School) से अपनी पढ़ाई शुरू की थी. उसके बाद जय एकेडमी (Jai Academy, Jhansi) से 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की थी. कृति राज ने बीआईईटी झांसी (BIET Jhansi) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है.
IAS Krati Raj UPSC:
बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कृति उस सेक्टर में नौकरी नहीं करना चाहती थीं. वह जमीनी स्तर पर कुछ करना चाहती थीं और इसीलिए उन्होंने कल्पवृक्ष वेलफेयर फाउंडेशन नामक एक एनजीओ की शुरुआत की थी. इसमें महिलाओं और बच्चों के वेलफेयर संबंधी काम किए जाते हैं. वहीं उन्होंने सिविल सर्विस में जाने की योजना बनाई क्योंकि इसी से उन्हें अपने उद्देश्य को पूरा करने में बेहतर मदद मिल सकती थी.
IAS Krati Raj Study Schedule:
आईएएस कृति राज ने साल 2020 में यूपीएससी परीक्षा दी थी. इस दौरान कोविड 19 की वजह से कई जगहों पर कर्फ्यू जैसे हालात थे. उन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी. यूपीएससी मेंस की आखिरी परीक्षा के दौरान भोपाल में कर्फ्यू था. ऐसे में होटल के स्टाफ ने किसी तरह से कृति राज को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाया था. वह परीक्षा शुरू होने से मात्र 10 मिनट पहले सेंटर पर पहुंच पाई थीं.
Krati Raj IAS Interview:
कृति राज के साथ यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ था. जब वह इंटरव्यू हॉल में पहुंचीं तो बोर्ड मेंबर ने उनसे पूछा कि उन्होंने लंच किया है या नहीं. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह सुबह नाश्ता करके आई थीं. उनका जवाब सुनते ही सभी बोर्ड मेंबर हंसने लगे थे और माहौल काफी दोस्ताना हो गया था. उनका इंटरव्यू लगभग 25 मिनट तक चला था और इसमें उनके एनजीओ और क्लाइमेट चेंज आदि के बारे में पूछा गया था.
IAS Krati Raj Rank:
आईएएस कृति राज ने यूपीएससी 2020 परीक्षा में 106वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने जुलाई 2019 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. शुरुआती 8-10 महीनों तक उन्होंने रोज़ाना 8-10 घंटे पढ़ाई की. फिर कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत होने के बाद उन्होंने अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव करके करंट अफेयर्स पर फोकस बढ़ा दिया था. यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान अपने क्षेत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज की जानकारी होना ज़रूरी है.