IAS और IPS में होता है अंतर, आइए जानते है सैलरी, पावर से लेकर सब कुछ 
 

आईएएस और आईपीएस देश के सर्वोच्च सेवाओं में से एक हैं. इन दोनों में भर्ती होना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन आज हम आपको अपनी खबर के माध्यम से बताएंगे कि इन दोनों की सैलरी, अधिकार, पावर और इनकी लाइफस्टाइल कैसी होती है. 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- IPS vs IAS Who is More Powerful: देश की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा यूपीएससी को क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवारों का चयन इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) और इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) पद के लिए होता है. प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में उम्मीदवार सिविल सेवा की परीक्षा में भाग लेते हैं किन्तु उनमे से कुछ ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं और बचे हुए फिर से दूसरे प्रयास की तैयारी में लग जाते हैं.

आईएएस और आईपीएस देश के प्रतिष्ठित पदों में से एक हैं और इन दोनों के अधिकार और कार्य क्षेत्र अलग अलग होते हैं. आज इस लेख में हम आपको उनके अधिकार, सैलरी और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को बताएंगे, जिससे आप आकलन कर पाएंगे कि किसके पास अधिक अधिकार होते होते हैं और किसे अधिक सुविधाएं मिलती हैं. 


आईएएस (IAS) के अधिकार और कार्य क्षेत्र- 

1. आईएएस अधिकारी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पॉलिसी बनाने और उन्हें लागू करने में मदद करते हैं


2. IAS अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र मसूरी, उत्तराखंड में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में आयोजित किया जाता है. 


3. सर्वोच्च रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को आईएएस पद आवंटित किया जाता है
4. एक आईएएस अधिकारी को सरकारी विभागों और मंत्रालयों में कार्य करने का अवसर मिलता है


5. यह सभी प्रशासनिक सेवाओं में सर्वोच्च स्थान है
6. आईएएस को मूल वेतन के रूप में 56,100 रूपये मिलता है, हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और ट्रैवल अलाउंस (TA) अलग से दिया जाता है.


आईपीएस (IPS) के अधिकार और कार्य क्षेत्र- 


1. IPS अधिकारियों पर अपराध की जांच करने और उस क्षेत्र में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी होती है. 
2. IPS अधिकारियों को हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में प्रशिक्षित किया जाता है.
3. IAS के लिए आवंटन होने के बाद अन्य शीर्ष रैंक धारकों को IPS आवंटित किया जाता है


4. एक IPS अधिकारी पुलिस विभाग का हिस्सा होता है
आईएएस के बाद दूसरा रैंक आईपीएस का होता है 
5. एक IPS का वेतन 56,100 रूपये प्रति माह से लेकर 2,25,000 INR प्रति माह तक हो सकता है.

आईएएस की तैयारी कैसे की जाती है? (IAS Preparation)-

1. IAS अधिकारी बनने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है,
2. IAS के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष है (विभिन्न श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है).
3. प्रश्न आम तौर पर सामान्य योग्यता, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से पूछे जाते हैं


4. IAS की तैयारी के लिए कम से कम 10-12 महीने लगते है.
5. IAS की तैयारी के लिए प्रतिदिन आपकी क्षमता के अनुसार 15-16 घंटे का अध्ययन आवश्यक है


आईपीएस बनने के लिए तैयारी कैसे करें? (IPS preparation)-

1. IPS अधिकारी बनने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
2. IPS के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और सामान्य के लिए अधिकतम 32 वर्ष, OBC और SC/ST के लिए 35 और 37 वर्ष है.


3. प्रश्न आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973, विशेष कानून, अपराध निवारण और क्रिमिनोलॉजी, आंतरिक सुरक्षा आदि से पूछे जाते हैं.
4. IPS की तैयारी के लिए न्यूनतम 12 से 15 महीने लग सकते हैं.
5. IPS की तैयारी के लिए प्रतिदिन 7-8 घंटे का अध्ययन आवश्यक है.