BSEH/HBSE Class 10 Exams Update : हरियाणा बोर्ड इस आधार पर 10वीं के स्टूडेंट्स को करेगा प्रमोट

HR BREAKING NEWS, (BHIWANI). हरियाणा सरकार ने सोमवार को 10वीं के स्टूडेंट्स के मूल्यांकन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के लिए परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसपर बीएसईएच द्वारा 10वीं के विद्यार्थियों को पास करने के लिए अपना फॉर्मुला तैयार
 

HR BREAKING NEWS, (BHIWANI). हरियाणा सरकार ने सोमवार को 10वीं के स्टूडेंट्स के मूल्यांकन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के लिए परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसपर बीएसईएच द्वारा 10वीं के विद्यार्थियों को पास करने के लिए अपना फॉर्मुला तैयार किया है। कक्षा 12 के लिए परीक्षा 1 जून को स्थिति का आकलन करने के बाद आयोजित की जाएगी।

Haryana School Summer Vacation Update April 2021 : हरियाणा में बदला स्कूल कैलेंडर, जून की बजाए सरकार ने अप्रैल से 31 मई तक घोषित की Summer Vacation

नई अधिसूचना में, बोर्ड स्कूल ऑफ एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने स्कूलों को केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर मूल्यांकन प्रक्रिया को अपनाने और कक्षा 10 के छात्रों का परिणाम तैयार करने का निर्देश दिया है। देश भर में कोविड-19 के प्रकोप की वजह से बिगड़ती स्थिति के कारण यह निर्णय लिया गया है।

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग व सरकारी टीचर्स पर लगाए साइबर क्राइम का आरोप, हाईकोर्ट में दर्ज की जाएगी याचिका

राज्य सरकार द्वारा 9 माह के अंतराल के बाद दिसंबर 2020 में स्कूलों को फिर से खोल गया था। दिया था। उसी समय के दौरान, छात्रों ने आंतरिक मूल्यांकन दिया और प्रोजेक्ट तैयार किए। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन असाइनमेंट जमा करने के लिए कहा गया था। इसलिए विद्यार्थियों का मूल्यांकन आंतरिक असाइनमेंट और ऑनलाइन परियोजनाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

ICSE BOARD EXAM UPDATE 2021 : कोरोना में शिक्षा शुन्य : ICSE बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं,12वीं की एग्जाम का फैसला बाद में

HBSE/BSEH 10th 12th Exam-2021 UPDATE : हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की स्थगित

कक्षा 10 और 12 के लिए हरियाणा बोर्ड की परीक्षा 22 अप्रैल और 20 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। कोरोना के चलते कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी गई और कक्षा 12 की परीक्षा का अंतिम निर्णय 1 जून को लिया जाएगा।