CBSE EXAM Pattern Update 2021-22 : CBSE ने नए सत्र के लिए परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, जानिए आपके बच्चे को क्या होगा लाभ

HR BREAKING NEWS. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2021-22 से परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक अब कक्षा नौवीं से 12वीं की वार्षिक और बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में बदलाव किया जाएगा। छात्रों से योग्यता आधारित प्रश्न अधिक पूछे जाएंगे। ऐसे
 

HR BREAKING NEWS. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2021-22 से परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक अब कक्षा नौवीं से 12वीं की वार्षिक और बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में बदलाव किया जाएगा। छात्रों से योग्यता आधारित प्रश्न अधिक पूछे जाएंगे। ऐसे प्रश्नों को तरजीह दी जाएगी, जो वास्तविक जीवन से जुड़े हुए होंगे। इससे छात्रों में रचनात्मक सोच विकसित होगी।

CBSE BOARD EXAM 2021 : सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं पर बड़ा फैसला, 10 वीं की परीक्षा रद्द तो 12वीं के लिए 1 जून को पुन होगी बैठक

बोर्ड के मुताबिक नौवीं और 10वीं में लगभग 30 फीसद बहुविकल्पीय, केस-आधारित और सोर्स आधारित इंटीग्रेटेड सवाल पूछे जाएंगे। 20 फीसद सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और 50 फीसद लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। कक्षा 11 और 12 में 20 फीसद योग्यता आधारित प्रश्न होंगे।

HBSE : हरियाणा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से, बोर्ड ने एडमिट कार्ड किए जारी

CBSE ने यह बदलाव विद्यार्थियों के हित में नई शिक्षा नीति के आलोक में किया है। योग्यता आधारित प्रश्न पूछे जाने छात्रों की बौद्धिक क्षमता का आकलन हो सकेगा। विद्यार्थियों को आगे चलकर यह पैटर्न लाभदायक हो सकता है। पाठ्यक्रम को रटने की जगह छात्रों में रचनात्मक सोच विकसित होगी।

Lens For Color Blindness : अब लाल और हरे रंग में फर्क न कर पाने वाले मरीजों को वैज्ञानिकों का तौहफा, बनाए लेंस जो रंग पहचानने में मदद करेंगे

ये हुए बदलाव :

कक्षा 11 और 12-

  • मौजूदा पैटर्न (2020-21)
  • बहुविकल्पीय प्रश्न के साथ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (20 फीसद)
  • केस-आधारित और सोर्स आधारित प्रश्न (10 फीसद)
  • लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-(70 फीसद)
  • संशोधित पैटर्न (2021-22)
  • 20 फीसद योग्यता आधारित प्रश्न होंगे। इसमें बहुविकल्पीय, केस-आधारित और सोर्स आधारित प्रश्न होंगे।
  • 20 फीसद वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
  • शेष 60 फीसद प्रश्न लघु और दीर्घ उत्तरीय होंगे।

School Closed: हरियाणा में सभी स्कूल एवं कॉलेज रहेंगे बंद- जाने डिटेल

कक्षा 9 और 10 :

  • मौजूदा संरचना (2020-21)
  • बहुविकल्पीय प्रश्न के साथ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (20 फीसद)
  • केस-आधारित और सोर्स आधारित प्रश्न (20 फीसद)
  • लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-(60 फीसद)
  • संशोधित (2021-22)
  • 30 फीसद प्रश्न योग्यता आधारित प्रश्न होंगे। इसमें बहुविकल्पीय, केस- आधारित और सोर्स आधारित प्रश्न होंगे।
  • 20 फीसद वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
  • 50 फीसद लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे।