ओम इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के ओम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके सम्मान में कार्यक्रम भी आयोजित किया। खास बात यह रही कि विद्यार्थियों ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए शिक्षक दिवस
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के ओम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके सम्मान में कार्यक्रम भी आयोजित किया। खास बात यह रही कि विद्यार्थियों ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए शिक्षक दिवस को सार्थक कर दिया।  

सरकारी स्कूलों में नामांकन में उत्कृष्ट बढ़ोतरी करने वाले प्राचार्यो, मुख्याध्यापकों को किया सम्मानित : अतिरिक्त उपायुक्त


इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य के. एल. गोस्वामी ने कहा कि शिक्षक जैसा चाहे वैसे बच्चे को ढाल सकता है। वास्तव में शिक्षक समुद्र की भांति होता है और विद्यार्थी अलग-अलग नदियों के समान होते हैं। विद्यार्थी रूपी नदियां शिक्षक रूपी समुद्र में समाकर वैसी ही बन जाती हैं। इसलिए शिक्षक को अपना दायित्व गंभीरता से निभाना चाहिए। इस अवसर पर चांसलर डॉ. पुनीत गोयल एवं प्रो चांसलर डॉ. पूनम गोयल ने कहा कि आज के दौर में शिक्षक कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है लेकिन सच्चा शिक्षक हर चुनौती को पार करके विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कृतसंकल्प रहता है।