Haryana School Summer Vacation Update April 2021 : हरियाणा में बदला स्कूल कैलेंडर, जून की बजाए सरकार ने अप्रैल से 31 मई तक घोषित की Summer Vacation

HR BREAKING NEWS. देश के विभिन्न राज्यों ने अपने स्कूलों में Summer Vacation घोषित कर दिया है। देश में कोरोना का प्रकोप जारी है। हर दिन रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है तो वहीं कई राज्यों में शिक्षण संस्थानों को
 

HR BREAKING NEWS. देश के विभिन्न राज्यों ने अपने स्कूलों में Summer Vacation घोषित कर दिया है। देश में कोरोना का प्रकोप जारी है। हर दिन रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है तो वहीं कई राज्यों में शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। सीबीएसई, एचबीएसई व आईसीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई हैं। इसके साथ-साथ राज्य सरकारें स्कूलों में गर्मी छुट्टी (Summer Vacation) की भी घोषणा कर कर रही है। दिल्ली व यूपी के बाद हरियाणा में भी 31 मई तक सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation) घोषित कर दी गई है। यह छुट्टियां 22 अप्रैल से 30 मई तक होंगी। राज्य के शिक्षा मंत्री के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी।

बता दें कि बीते हफ्ते हरियाणा सरकार ने 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी कोविड-19 के संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने और 12वीं कक्षा की स्थगित करने की घोषणा की थी। जिसके बाद आईसीएसई बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षा रद्द व 12वीं की परीक्षा के लिए बाद में फैसला करने की घोषणा की थी।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.facebook.com/watch/?v=287852692889805

ICSE BOARD EXAM UPDATE 2021 : कोरोना में शिक्षा शुन्य : ICSE बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं,12वीं की एग्जाम का फैसला बाद में

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल का कहना था कि CBSE के निर्णय के बाद हमने भी कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुये 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया है। जिसे हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाना था।

HBSE/BSEH 10th 12th Exam-2021 UPDATE : हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की स्थगित

वहीं दिल्ली सरकार ने भी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacation) का ऐलान कर दिया है। दिल्ली सरकार ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को 09 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है। पहले ये छुट्टियां (Summer Vacation) 11 मई से 30 जून तक निर्धारित थी।

School Closed: हरियाणा में सभी स्कूल एवं कॉलेज रहेंगे बंद- जाने डिटेल

हरियाणा में भी कोरोना के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं. हरियाणा में तीन हफ्ते से भी कम समय में कोरोना के 73,000 मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक मामले गुड़गांव में आए हैं। जहां 20 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 31 मार्च को संक्रमण के मामलों की संख्या 2,90,800 थी, जो 19 अप्रैल तक बढ़कर 3,63,813 हो गई।

Protest in BSEH : Private School संचालकों ने भिवानी बोर्ड पहुंच किया Protest, बोर्ड अध्यक्ष ने दिया 1 मई से स्कूल खोलने का आश्वासन