IPS Saroj Kumari:  सरकारी स्कूल में पढ़ी, खेतों में किया काम, और अब बनी IAS

लगातार मेहनत और कुछ अलग करने का जुनून आखिरकार सफलता दिला ही देता है। भले ही समय थोड़ा ज्यादा लग जाए। इसी बात को सच कर दिखाया है राजस्थान की रहने वाली सरोज कुमारी ने। जो बचपन में खेती में आपने परिवार का हाथ बंटवाया करती थी।
 

HR Breaking News, Digital Desk- राजस्थान के छोटे से गांव में जन्मीं सरोज कुमारी आज देश की जानी-मानी आईपीएस ऑफिसर हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वह न सिर्फ छोटी-छोटी खुशियों, बल्कि बेसिक सुविधाओं के लिए भी तरस रही थीं. उस समय उन्होंने तो क्या, उनके पूरे खानदान में भी किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक दिन हर जगह उनका नाम होगा.

इसमें कोई शक नहीं है कि जिसके सपनों में दम होता है, उसे कैसे भी करके मंजिल मिल ही जाती है. गुजरात के वडोदरा की डीसीपी सरोज कुमारी का बचपन बहुत कठिनाइयों से गुजरा है. सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने से लेकर आईपीएस ऑफिसर बनने तक, उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की है. जानिए जुड़वां बच्चों की मां आईपीएस सरोज कुमारी की सक्सेस स्टोरी.

ये भी जानें : दादा 4 बार रहे सरपंच और मां है थानेदार, बेटी ने भी IAS बनकर किया पूरे गांव का नाम रोशन
बचपन में खेतों में किया काम
सरोज कुमारी का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा उपखंड के गांव बुडानिया में बनवारी लाल मेघवाल व सेवा देवी के घर पर हुआ था. बनवारी लाल आर्मी से रिटायर्ड हवलदार थे लेकिन उनकी पेंशन कम थी. घर चलाने में साथ देने के लिए सरोज परिवार के साथ खेती में हाथ बंटाती थीं. सरोज ने 8वीं तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की थी.
6 किमी पैदल जाती थीं स्कूल
आगे की पढ़ाई उनके गांव में मुमकिन नहीं थी. इसलिए उन्होंने पास के गांव अलीपुर के सरकारी स्कूल में एडमिशन ले लिया था. यह स्कूल उनके गांव से 6 किमी दूर था. वहां तक जाने के लिए कोई साधन भी नहीं था. इसलिए सरोज रोजाना 6 किमी पैदल चलकर अपने स्कूल जाती थीं. इतने संघर्ष के बीच उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था (12th Board Exam Topper).

ये भी जानें : Delhi NCR में आंधी, तूफान और बारिश की संभावना, जानिए IMD का अलर्ट
जयपुर से पढ़ाई कर बनीं लेक्चरर
सरोज की पढ़ाई-लिखाई में काफी रुचि थी. 12वीं टॉपर बनने के बाद उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. वहां से पढ़ाई करके वह लेक्चरर बन गई थीं लेकिन अब उनकी रुचि सिविल सर्विसेस में हो गई थी. यूपीएससी परीक्षा में कुछ नंबर से चूक जाने की वजह से उन्हें गुजरात कैडर में आईपीएस की नियुक्ति मिली थी (IPS Saroj Kumari Current Posting).
पहनावे से धोखा खा गए लोग
आईपीएस सरोज कुमारी ने 2019 में डॉ. मनीष सैनी (IPS Saroj Kumari Husband Dr. Manish Saini) से शादी की थी. दोनों के जुड़वां बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है. सोशल मीडिया पर सरोज की कुछ फोटोज़ वायरल हुई थीं, जिनमें वह पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रही थीं. उनकी फोटोज़ देखकर किसी को यकीन ही नहीं हुआ था कि वह एक आईपीएस ऑफिसर हैं (IPS Officer).