10 साल की उम्र में एमएससी, 21 की उम्र मेंphd करने वाले इस युवा की पढें सक्सेस स्टोरी
स्पेशल डेस्क। जहां लोगों की पीएचडी का नाम सुनते ही पसीने छूटने लगते हैं। वहीं इस युवा ने सबसे कम उम्र में पीएचपी करके यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हम बात कर रहे हैं अवतार तुलसी की। तुलसी बिहार के रहने वाले हैं और इनके पिता सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं।
इस युवा ने 10 साल की उम्र में बीएससी जैसी परीक्षा पास करके अपना लोहा मनवाया। इसके बाद तुलसी ने पटना साइंस कॉलेज में बीएससी और फिर मास्टर डिग्री हासिल की। तुलसी ने 21 साल की उम्र में फिजिक्स में पीएचडी की पढ़ाई भी पूरी कर ली है।
तुलसी के पिता कहते हैं कि उन्होंने तुलसी की प्रतिभा शुरुआती दिनों में ही समझ ली थी और आज तुलसी सबसे कम उम्र में हाई स्कूल ग्रेजुएशन मास्टर और पीएचडी करने वाले बन गए हैं। तुलसी बताते हैं कि जब वह छोटे थे तो उनके दोस्त मैथ के सवाल हल करने में परेशान रहते थे और वह तुलसी के पास आते थे। तुलसी उन्हें मिनटों में सॉल्व कर देते थे।
तुलसी ने पीएचडी और शार्ट पीएचडी थीसिस के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम अप्लाई किया है। ये युवा शुरू से ही सुर्खियों में बना रहा है। बात करें 2001 की तो भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने जर्मनी में होने वाले नोबेल लेक्चरर कॉन्फ्रेंस के लिए तुलसी का नाम आगे किया था। टाइम्स मैगजीन ने 2003 में तुलसी को सुपर 10 के तौर पर भी अपने यहां जगह दी थी। अब तुलसी 23 साल की उम्र में आईटीआई मुंबई में छात्रों को पढ़ाएंगे यहां वह 8 साल तक अपनी सेवाएं देंगे।