School Closed: हरियाणा में सभी स्कूल एवं कॉलेज रहेंगे बंद- जाने डिटेल

एचआर ब्रेकिंग न्यूज,नई दिल्ली कोरोना वायरस का सभी राज्यों में प्रकोप जारी है। कोरोना के प्रकोप के साथ School एवं कॉलेज बंद होने का सिलासिला भी रूकने का नाम नही ले रहा है। जानकारी के अनुसार हरियाणा में 30 अप्रैल 2021 तक सभी School, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज,नई दिल्ली

कोरोना वायरस का सभी राज्यों में प्रकोप जारी है। कोरोना के प्रकोप के साथ School एवं कॉलेज बंद होने का सिलासिला भी रूकने का नाम नही ले रहा है। जानकारी के अनुसार हरियाणा में 30 अप्रैल 2021 तक सभी School, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।

ये भी पढ़ें………किसान : किसान आंदोलन ने लिया नया रूप, प्रशासन ने पक्के मकान बनाने से रोका तो किसानों ने बीच का रास्ता निकाल बनाई झोपड़ियां


कोरोना के कारण 10वीं बोर्ड की परीक्षा भी हुई रद्द


कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थागित कर दिया है। तय शेड्यूल के अनुसार हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल 2021 से शुरू होनी थी जो अब नहीं होगी। वही सरकार की ओर से 10वीं क्लास के नतीजे इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किए जाने के आदेश दिए है।

ये भी पढ़ें………Vertical Farming : किसानों के लिए बेहद लाभकारी है Vertical Farming, इस फार्मिंग पर किसानों को मिलता है अनुदान

पंजाब में भी बोर्ड की परीक्षा को किया गया स्थागित


कोरोना वायरस के कारण पंजाब सरकार की ओर से भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थागित कर दिया गया है। राज्य में 5वीं,8वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें………Depression : आपके परिवार में भी आपकी माता, बहन या पत्नी आपसे बार बार कुछ कहने का प्रयास करती हैं। अगर हां… तो इन बातों का ध्यान रखना है आपके परिवार के लिए बहुत जरूरी