Success story : 7 बार फेल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी, फिर बनें IFS अधिकारी

Success story in hindi : यूपीएससी (UPSC) परीक्षा पास करना हर किसी के बस की बात नही है, हर साल कई लाखों उम्मीदवार तैयारी करते है लेकिन पास कम ही हो पाते है, लेकिन आईएफएस अधिकारी पवन गुप्ता (IFS Officer Pawan Gupta )ने यह कर दिखाया, आइए खबर में जानते है उनके बारे मे पूरी जानकारी।
 

HR Breaking News, Digital Desk - हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं। जो लोग एक बार असफल होते हैं, वे अपनी तैयारी दोगुनी करते हैं। कमियों में सुधार करते हैं और दोबारा परीक्षा देते हैं। कुछ लोग यूपीएससी में सफल (successful in upsc) होने के लिए अपने जीवन के 6 से 7 साल सिर्फ पढ़ाई में बिता देते हैं। कई अभ्यर्थी तो उम्मीद भी खो देते हैं और एक या दो में ही हार मान लेते हैं। लेकिन एक शख्स ऐसे ही हैं, जिन्होंने सात बार यूपीएससी में असफलता (failure in upsc) का मुंह देखा, लेकिन आठवीं बार में उन्होंने 2022 में AIR 90 के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की। आज पवन गुप्ता IFS अधिकारी (इंडियन फोरेस्ट सर्विसेस) हैं।


अच्छी नौकरी, फिर भी बनना था IFS अधिकारी


आगरा के एक साधारण कारोबारी परिवार (ordinary business family)से आने वाले पवन गुप्ता ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। उन्होंने एनआईटी दुर्गापुर से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। पढ़ाई के बाद उन्हें अच्छी कंपनी में बढ़िया सैलरी पर नौकरी भी मिल गई। लेकिन पवन इससे संतुष्ट नहीं थे, क्योंकि वह सिविल सर्विसेज में जाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने साल 2015 में जॉब के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी।
 

7 बार यूपीएससी परीक्षा में हुए फेल


साल 2015 और 2016 के प्रयास में प्रीलिम्स नहीं निकाल पाए इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ने का निश्चय किया। उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और 2017 में दोबारा परीक्षा दी लेकिन फिर असफल रहे। 2018 में, वह फिर से परीक्षा में बैठे और इस बार, उन्होंने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ भारतीय वन सेवा (आईएफएस) प्रारंभिक परीक्षा भी पास कर ली।


फिर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने और भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) परीक्षा में बैठने का फैसला किया और AIR 17 के साथ परीक्षा पास की। उन्होंने नौकरी ले ली और पंजाब के कपूरथला में भारतीय रेलवे के लिए सहायक कार्य प्रबंधक के पद पर काम करना शुरू कर दिया। साल 2020 में, वह फिर से सिविल सेवा और आईएफएस परीक्षा में शामिल हुए और इंटरव्यू के दौर तक पहुंचे लेकिन फिर भी सफल नहीं हो सके।


इतने सारे असफल प्रयासों के बाद, कोई भी व्यक्ति अपना आत्मविश्वास खो देगा और हार मान लेगा लेकिन IFS अधिकारी पवन गुप्ता ने अपने सपनों को नहीं छोड़ा और 2021 में फिर से IFS परीक्षा दी और AIR 90 के साथ भारतीय वन सेवा अधिकारी बने।