success story : तीसरे प्रयास में पुष्पलता ने बन दिखाया IAS, शादी के बाद शुरू की थी UPSC की तैयारी

आज हम आपको एक ऐसे यूपीएससी कैंडिडेट की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने शादी होने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की और फेल होने पर भी हार नहीं मानी। लगातार मेहनत से तीसरी बार में IAS बनने का अपना सपना पूरा किया ।
 

HR Breaking News (ब्यूरो)। UPSC की परीक्षा हर साल लाखों लोग देते हैं. मगर बहुत ही कम परीक्षार्थियों का चयन हो पाता है. हम बात करेंगे पुष्पलता यादव की. आईए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी...


पुष्पलता यादव (Pushplata Yadav) मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले के एक छोटे से गांव खुशबुरा की रहने वाली हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई. इसके बाद उन्होंने बीएससी और पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद एमबीए की पढ़ाई की. पुष्पलता ने दो साल के लिए निजी क्षेत्र में काम करना शुरू किया और उन्हें स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद में सहायक प्रबंधक के रूप में चुना गया.


शादी के बाद शुरू की परीक्षा की तैयारी :

शादी करने का बाद उनका बेटा हुआ. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए फिर से किताबें लेने के बारे में सोचा. उन्होंने यूपीएससी पेपर लिखने के लिए लगभग 4 साल तक तैयारी की और उनके परिवार ने उनका पूरा समर्थन किया. आख़िरकार वह यूपीएससी सिविल सेवा का पेपर पास करने में सफल रहीं और उन्हें AIR 80 प्राप्त हुआ.

तीसरे प्रयास में किया यूपीएससी क्रैक :

जब वह पढ़ाई में व्यस्त थी, तो उनके पति अपने बेटे की देखभाल करते थे ताकि पत्नी ध्यान केंद्रित कर सके. वह सुबह 4 बजे उठकर कुछ देर पढ़ाई करती थी और फिर अपने बच्चे को स्कूल भेजती थी. उसके जाने के बाद भी पढ़ाई करती थीं. स्कूल से वापस आने के बाद वह बच्चे को सुलाती और फिर पढ़ाई करने लग जाती थी. इस दौरान, 2 बार असफलता हाथ लगी. तीसरे साल में उन्होंने आखिरकार परीक्षा पास कर ली और साल 2017 में 80वें स्थान पर रहीं.