Success Story : बिना कोचिंग के IAS बनी ये खूबसूरत लड़की, हासिल की ऑल इंडिया दूसरी रैंक
IAS Rukmani Riar Success Story: आईएएस एग्जाम (IAS Exam) भारत के सबसे कठिन एक्साम्स में से एक है। हर रोज लाखों लोग इसका सपना देखते है। आज इस खबर में हम आपको आईएएस रुक्मणि रियार (IAS Rukmani Riar) की सफलता की कहानी के बारे में बताएंगे, जो कभी कक्षा छठी में फेल हुई थी और फिर कड़ी मेहनत से उन्होंने कॉलेज के बाद ही बिना किसी कोचिंग के अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दूसरी रैंक के साथ पास कर डाली।

HR Breaking News (ब्यूरो)। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Exam) भारत की सबसे कठिन परीक्षा है। इसलिए लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी में सालों साल लगे रहते हैं। कुछ लोगों का तो मानना है कि केवल सबसे प्रतिभाशाली दिमाग और फर्स्ट बेंचर्स ही सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Exam Strategy) में सफल हो सकते हैं। हालांकि, आईएएस रुक्मणी रियार ने उन सभी लोगों को गलत साबित करते हुए एक उदाहरण सेट किया है कि यह परीक्षा कोई भी उम्मीदवार पास कर (Civil services exam preparation) सकता है, बशर्ते उसमें लगन के साथ परीक्षा की तैयारी करने का जोश हो।
सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रैंक
बता दें कि रुक्मणि रियार (IAS Rukmani Riar) अपने स्कूली शिक्षा के दिनों में कभी भी टॉपर नहीं रहीं। दरअसल, वह छठी कक्षा में भी फेल हो गई थी। लेकिन साल 2011 में उन्होंने यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ऑल इंडिया दूसरी रैंक के साथ आईएएस (UPSC All India Rank) का पद हासिल कर लिया था।
Mukesh Ambani ने जब बचाई छोटे भाई अनिल अंबानी की साख, जानिए क्या था पूरा मामला
रुक्मणी ने अपनी स्कूली शिक्षा पंजाब के गुरदासपुर से शुरू की और बाद में डलहौजी के सेक्रेड हार्ट स्कूल में दाखिला ले लिया। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से सोशल साइंस की पढ़ाई करने चली गईं। इसके बाद उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित टाटा इंस्टीट्यूट से सोशल साइंस में मास्टर की डिग्री हासिल की।
UP News : बच्चों की इस गलती पर माता पिता को जाना होगा जेल, यूपी सरकार ने लागू किए नए नियम
पहले प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा क्रैक
अपनी मास्टर डिग्री के बाद, रुक्मणी ने मैसूर में अशोदा और मुंबई में अन्नपूर्णा महिला मंडल जैसे गैर सरकारी संगठनों के साथ (UPSC ki taiyari kaise kare) इंटर्नशिप की। वहां रहने के दौरान रुक्मणि का जुड़ाव सिविल सर्विसेस से हो गया और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में बैठने का फैसला किया।
रात 10 बजे के बाद रंगीन हो जाती हैं Delhi की ये 5 जगहें, पुलिस की भी नो टेंशन
रुक्मणी रियार ने साल 2011 में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (how to crack UPSC Exam) क्रैक कर डाली, जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की। इसके अलावा बता दें कि रुक्मणि रियार ने बिना किसी कोचिंग के ही यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक किया था।