अध्यापक देता है बच्चों के भविष्य को आकार: टेलटिया
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के बगला मार्ग पर श्री कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के पूर्व शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं में हिस्सा लिया और उन्हें अपनी पसंद के शीर्षकों से नवाजा गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन, वरिष्ठ शिक्षाविद् व समाजसेवी प्रो. एस. एन. टेलटिया को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया।
पातन गांव के सरकारी स्कूल में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
चेयरमैन प्रो. एस. एन. टेलटिया ने अध्यापक वर्ग व बच्चों को सम्बोधित करते हुए गुरु-शिष्य परम्परा का निर्वहन करते हुए व नैतिक मूल्यों को अपनाते हुए निरन्तर जीवन में आगे बढऩे की प्ररेणा दी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षक अपने शैक्षणिक कार्य को ईमानदारी से करते हुए किसी भी बच्चे के भविष्य को सफलतापूर्वक आकार दे सकता है। स्कूली शिक्षा से बच्चों के भविष्य की मजबूत नींव की शुरुआत होती है। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या नीरु भाटिया ने विद्यार्थियों को शिक्षक की महता बताते हुए उन्हें जीवन में अध्यापक का सम्मान करने व उनके कहे पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में स्कूलों को सबसे अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद श्री कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल ने अपने विद्यार्थियों की शिक्षा से जुड़ी गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया है।