सेंट कबीर स्कूल में “एंटी ड्रग कैंपेन” पर दो दिवसीय मॉक पार्लियामेंट का आयोजन
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स डिवीजन और सेंट कबीर स्कूल के सहयोग से आज विद्यालय में “एंटी ड्रग कैंपन” विषय पर मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान सीजीएसटी डिप्टी कमिश्नर आनंद पूनिया और विभाग से विरेन्द्र सिंह सुपरिटेंडेंट , निधि आहूजा , सुपरिटेंडेंट अरुण मित्तल, टैक्स असिस्टेंट मोहित सिंहमार मौजूद थे। इस कार्यक्रम में स्कूल की ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के द्वारा संसद की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया । संसद सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने पहले दो विषयों “नाबालिग बच्चों द्वारा नशीली दवाओं के उपयोग के लिए माता-पिता और स्कूलों को उत्तरदायी बनाया जाना चाहिए” एवम “ड्रग कानूनों को सख्त बनाने की जरूरत है” पर बहस की। तत्पश्चात फाइनल के लिए विषय “भारत में मारिजुआना को वैध किया जाना चाहिए” पर चर्चा की।
विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए । आनम , भव्या और सृष्टि क्रमशः पहले, और दूसरे, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए तथा अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर हिसार आनंद पूनिया ने कहा इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक क्रियाकलापों को जानने और उन्हें अपनाने में मदद करते हैं और युवाओं को भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं । विद्यालय प्रधानाचार्या नीरू महतानी ने कहा, विद्यालय हमेशा से ही इस तरह की क्रियाकलापों का अभिन्न अंग रहा है और हमेशा ही बच्चों को प्रोत्साहित करता रहा है।