Amrapali Dubey : आम्रपाली ने निरहुआ को मनाने के लिए किया हॉट डांस, देखें वीडियो...
भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे एक खूबसूरत एक्टेस है. आम्रपाली ने फिल्मों में अच्छा काम किया है. आम्रपाली दुबे हसीना के फैंस दीवने है. आम्राली(Amrapali ) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वयारल हो रहा है।
HR Breaking News (ब्यूरो) Romantic Video: भोजपुरी जगत के लल्लनटॉप एक्टर निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) जब भी किसी गाने या फिल्म में साथ आते हैं, तो लोग इनके कायल हो जाते हैं। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी हर रुप में पर्दे पर अपनी कलाकारी का जादू बिखेरती नजर आती है। अब हाल ही में उनका एक गाना सोशल मीडिया (social media)पर कोहराम मचा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘हमार मनन उड़े लागल’ (Hamar Mann Ude Lagal) है।
ये भी देखें :
ये गाना फिल्म NIRAHUA HINDUSTANI 3 का है। इस गाने को दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली खेतों में डांस करती दिख रही है,
ये भी देखें : गोरी नागोरी ने स्टेज पर अपनी हॉट कमरिया से फैंस के दिलों पर किया जादू
वहीं निरहुआ खेती-बाड़ी करते नजर आ रहे हैं। ‘हमार मनन उड़े लागल’ को Kalpana ने गाया है ,जबकि लिरिक्स Pyare Lal Yadav ने लिखे हैं और म्यूजिक Rajnish Mishra ने दिया है। इस गाने पर अब तक 3,482,727 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना SRK MUSIC नाम के चैनल ने अपलोड किया है।