Bold Web series on MX Player इन वेव सीरीज में बोल्ड सीन्स की भरमार, भूल कर भी ना देखे परिवार के साथ 
 

Bold Web series on MX Player अगर आप भी वेब सीरीज देखने के शौकिन है तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर मौजूद कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे है जिनमें बोल्ड सीन्स (bold scenes) की भरमार है। आइए नीचे खबर में देखते है बोल्ड वेब सीरीज की 
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Bold Web series on MX Player: बीते 2 सालों से दर्शकों का रुझान सिनेमाघरों से खिसकर ओटीटी की तरफ काफी बढ़ गया है. इसकी सिर्फ और सिर्फ एक वजह कोरोना वायरस है. इस महामारी के कारण जब थिएटर्स पर ताले लगे, तब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ही फिल्मों के शौकीनों के लिए सहारा बने.

 

हालांकि अच्छे कंटेंट के बावजूद भी लोगों को ज्यादा बोल्ड बेव सीरीज ने अपनी और आर्षिकत किया. बोल्ड सीन्स और आपत्तिजनक भाषा के कारण कई बार कुछ सीरीज विवादों में भी रही हैं. यही वजह है कि कई बार परिवार के साथ इन सीरीज को देखते समय लोग असहज हो जाते हैं.

 

यहां देखें बोल्ड बेव सीरीज की लिस्ट

आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें काफी बोल्ड सीन दिखाए गए हैं और आप कभी भी उन्हें एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं, लेकिन परिवार के साथ कभी नहीं. हम आपको एमएक्स प्लेयर पर मौजूद उन चुनिंदा वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने बोल्ड सीन्स की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी और लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं.


हैलो मिनी' 

'हैलो मिनी' को दर्शकों द्वारा जो प्यार मिला है, वह वाकई काबिले तारीफ है. ये एमएक्स प्लेयर की उन चर्चित सीरीज में से एक है, जिसमें बोल्ड सीन्स की भरमार है.

इस वेब शो के हर सीजन के अंत में आपको सस्पेंस देखने को मिलेगा, लेकिन हद से ज्यादा हॉट सीन्स की वजह से आप इसे परिवार के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते. इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं. 

<a href=https://youtube.com/embed/caQI6EgRjLo?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/caQI6EgRjLo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


रूहानियत'

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में ओटीटी की ओर रुख किया था. इस सीरीज में भी कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देख दर्शकों के पसीने छूट जाएंगे.
लोगों को बेव सीरज की स्टोरीलाइन काफी पसंद आई. बता दें कि 'रूहानियत' में अर्जुन के अलावा युविका चौधरी, अमन वर्मा और कनिका मान भी लीड रोल में नजर आए थे. 

<a href=https://youtube.com/embed/ABisJJ0DGn8?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ABisJJ0DGn8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

'मस्तराम' 

'मस्तराम' भी एमएक्स प्लेयर की काफी मशूहर बेव सीरीज है. शायद ही कोई ऐसा बेव सीरीज शौकीन रहा होगा, जिसने ये सीरीज न देखी हो. यह एक ऐसे लेखक की कहानी है, जो अपनी कहानियों में ही ऐसे किरदार बुनता है, जिनकी हॉटनेस की दुनिया दीवानी होती है.
मस्तराम के हर एपिसोड में आपको बोल्ड सीन्स देखने को मिलेंगे. इसलिए इस सीरीज को भी कमरे का दरवाजा बंद कर अकेले देखें.

<a href=https://youtube.com/embed/gWZ4mtZtvww?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/gWZ4mtZtvww/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

'रक्तांचल' 

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'रक्तांचल' भी एक्शन, थ्रिलर और रोमांस से भरी हुई है. यह वेब सीरीज 80 के दशक के यूपी के पूर्वांचल पर आधारित है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है. सीरीज के बोल्ड सीन्स की बात करें तो यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी. 

<a href=https://youtube.com/embed/6EQYBIePdIE?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/6EQYBIePdIE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

'डैमेज'

अमृता खंविकर और करीम हाजी की लीड रोल वाली इस वेब सीरीज में भी मेकर्स ने दर्शकों को खूब बोल्ड सीन परोसे हैं.
यह सीरीज भी आपको एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखने को मिल जाएगी. इस वेब सीरीज को सस्पेंस और बोल्डनेस के कॉम्बिनेशन के साथ लोगों के सामने पेश किया गया था.

<a href=https://youtube.com/embed/clyn8vl-eeE?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/clyn8vl-eeE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

'कैंपस डायरीज'

वेब सीरीज 'कैंपस डायरीज' आपको जरूर कॉलेज के दिनों की याद दिलाएगी.
मशहूर यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल स्टारर इस वेब सीरीज में हंसी-मजाक के साथ ही बोल्डनेस का तड़का भी लगाया गया है.

<a href=https://youtube.com/embed/UMlB6WYjJU8?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/UMlB6WYjJU8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">