Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: अपने पति पर लगे इल्जाम को दूर करेगी सई, विराट को मिलेगी सबकी सलामी

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ) में सई ऐसा काम करने वाली है, जो च्वहाण परिवार की सोच से भी परे है. सई विराट के मन में अपनी जगह बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है.
 
 
Story Highlights 
सई करेगी विराट के हर इल्जाम को दूर
विराट को सब देंगे सलामी
पाखी चलेगी गंदी चाल

HR Breaking News, नई दिल्ली: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ) में इन दिनों कहानी काफी दिलचस्प हो रही है. लगातार शो में ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं. विराट घर आने के बाद भी घरवालों के साथ किसी भी चीज का हिस्सा नहीं बन रहा है और इस बात से पूरा च्वहाण परिवार आहत है. दूसरी तरफ सई ने ठान लिया है कि वो विराट के मन से सारी कड़वाहट मिटा कर रहेगी.

 


विराट की शान में आएगी बटालियन
शो में चौहान परिवार का होली का जश्न शुरू हो गया है. लेकिन विराट (नील भट्ट) के बार-बार घर के उत्सव के माहौल में भाग लेने से इनकार करने से उसका परिवार काफी दुखी है. सई (आयशा सिंह) किसी भी हाल में विराट को होली खेलने के लिए नीचे बुलाने वाली है और इसके लिए सई ने एक तरकीब भी निकाली है. हम आने वाले एपिसोड में देखेंगे, सई विराट की टीम से डीआईजी और अधिकारियों की एक बटालियन बुलाएगी और जो विराट को उसकी सफलता पर बधाई देंगे. डीआईजी की मदद से सई विराट को होली खेलने के लिए पार्टी में ले आएगी.

 

विराट पर लगा हर इल्जाम होगा साफ
डीआईजी और सई मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआईजी विराट को बेकसूर साबित कर देंगे और सई भी विराट पर लग रहे हर इल्जाम पर सफाई देगी. इतना सब होने के बावजूद भी विराट का गुस्सा शांत नहीं होगा और वो सई को रंग नहीं लगाएगा. दूसरी तरफ पाखी सई और विराट के बीच आई दूरियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी. 

पाखी चलेगी गंदी चाल
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई विराट को मना लेगी और सई और विराट हंस-हंसकर एक-दूसरे से बात करेंगे. दूसरी तरफ पाखी यह सब देखकर जल कर खाक हो जाएगी. पाखी ऐसी चाल चलने की तैयारी में है कि जल्द ही दोनों के रिश्ते में दरार आ जाए लेकिन सई के इस बार इरादे काफी मजबूत हैं और वो आसानी से पाखी को अपने और विराट के बीच में आने नहीं देगी.