Gori Nagori ने रात को स्टेज शो में किया ऐसा डांस ऑन हो गए सभी के कैमरे

Gori Nagori Video : गोरी नागोरी आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। गोरी नागोरी के डांस के हर ओर खूब चर्चे हैं। इस डांसर के डांस मूव्स इतने तगड़े हैं कि लोग दूर दूर से इनका स्टेजशो देखने के लिए पहुंचते हैं। गोरी नागोरी के डांस के जवानों से लेकर बूढे तक हर कोई दीवाना है। इस डांसर ने बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। 

 

HR BREAKING NEWS (Gori Nagori Video)।  बिग बॉस सीजन 16 की कंटेस्टेंट और हरियाणवी डांसर गौरी नगोरी (Haryanvi Dancer  Gori Nagori) इन दिनों काफी डिमांड में है. गोरी नागोरी सबसे लोकप्रिय हरियाणवी डांसर्स  में से एक बन गई हैं।  देसी डांसर में सपना चौधरी के बाद अगर कोई नाम फेमस है तो वो गौरी नगोरी है. इसी पॉपुलैरिटी की वजह से गौरी को 'हरियाणा की शकीरा' (Haryana Ki Shakira) का खिताब हासिल हैं. सोशल मीडिया पर गौरी के स्टेज परफॉर्मेंस वाले डांस वीडियो खूब वायरल (Gori Nagori dance video) होते हैं।

 

 

ये देखें : Gori Nagori ने पहले लहराए बाल, फिर हिलाई कमर, लोग करने लगे गोरी-गोरी


 
कातिलाना अदाओं पर लोगों के दिलों पर किया वार


Gori Nagori  के डांस मूव्स ने बिग बॉस शो में जैसे दर्शकों का दिल जीता था वैसे ही पहले वह देसी डांसर के रुप में पब्लिक के दिलों पर राज कर चुकी हैं. यूट्यूब पर गौरी के सैकड़ों डांस वीडियो (Gori Nagori video) हैं जिनमें उनकी कातिलाना अदाओं पर पब्लिक मर-मिटती है. गौरी खुद भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. गौरी के एक स्टेज परफॉर्मेंस डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया था ।

ये देखें : Gori Nagori ने पहले लहराए बाल, फिर हिलाई कमर, लोग करने लगे गोरी-गोरी
 

गोरी नागोरी ने डांस से तोड़ा डांस


इस वायरल वीडियो में गोरी 'राजस्थानी मैशअप' पर डांस कर रही हैं, लै फोटो....गाने पर जब गौरी डांस करना शुरू करती हैं तो उनके एक-एक ठुमके पर पब्लिक पागल हो जाती है. वीडियो में गौरी ने अपने मूव्स से फैन्स को दीवाना बना दिया था. यह वीडियो गोरी नागोरी के सबसे फेमस गानों में से एक है।

ये देखें : Gori Nagori ने पहले लहराए बाल, फिर हिलाई कमर, लोग करने लगे गोरी-गोरी


सिर्फ हरियाणा ही नहीं राजस्थान और यूपी में भी गोरी नागोरी के फैंस उनके हर स्टेज परफॉर्मेंस और गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. गौरी के स्टेड शो के लिए लाखों की भीड़ जुटती है ।

<a href=https://youtube.com/embed/0u2gseSmJuc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/0u2gseSmJuc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

ये है गोरी नागोरी की डांसर बनने की कहानी


गोरी नागोरी ने अपने सफर की शुरुआत स्टेज शो (Gori Nagori stage show) से की थी, अब वो टीवी पर भी पॉपुलर सेलिब्रिटी बन गई हैं. बिग बॉस सीजन 16 से गौरी को देशभर में पहचान मिली है. गौरी को हरियाणा की शकीरा (Gori Nagori  new dance) कहा जाता है. पॉप सिंगर शकीरा को कॉपी करके ही गोरी ने भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर डांस करना शुरू किया था. सलमान खान के शो बिग बॉस में भी गौरी ने कई बार अपने डांस के जलवे बिखेरे थे ।