Gori Nagori ने लाल चोली पहन उफ्फ क्या रात आई है पर किया कमर तोड़ डांस, वीडियो हुआ वायरल
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के बाद गोरी नागोरी ने लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। गोरी ने अपनी हॉट अदाओं से लोगों को दीवाना बना लिया है। अब फैंस सपना के ठुमकों को भूल चूके हैं लोगों की जुबान पर सिर्फ गोरी नागोरी का ही नाम रहता है। राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी की फैन फॉलोइंग दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।
HR Breaking News (ब्यूरो) : हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) का क्रेज इंटरनेट पर तेजी से बढ़ता जा रहा है. हरियाणा (Haryana) और इसके सीमावर्ती इलाकों में ऐसी डांस परफॉर्मेंस की खूब डिमांड है. गांव-कस्बों में डांसर्स अपनी दमदार परफॉर्मेंस देती हैं और बेहिसाब पब्लिक इन डांसर्स की परफॉर्मेंस देखने चली आती है. हरियाणवी डांसर्स (Haryanvi Dancer) में गोरी नागौरी (Gori Nagori) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. उनकी फैन फॉलोइंग बीते कुछ सालों में बहुत बढ़ चुकी है।
ये भी देखें : RC Upadhyay ने स्टेज पर मटकाई कमरिया, फैंस बोले-'हाय तेरे जलवे'
लाल चोली पहन गोरी ने लोगों के दिलों में लगाई आग
गोरी नागौरी (Gori Nagori) के डांस वीडियो (Dance Video) आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं और यूट्यूब पर भी फैंस उनके डांस वीडियो खूब देखते हैं. उनकी ऐसी ही एक डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में गोरी नागौरी (Gori Nagori) लाल लहंगा चोली पहनकर फिल्म 'खुदा गवाह' (Khuda Gawah) के गाने 'तेरे इश्क में नाचेंगे' (Tere Ishq Mein Nachenge) पर थिरकती दिखाई पड़ रही हैं।
'उफ्फ क्या रात आई है' गोरी ने चलाए नैनो के तीर
गोरी नागौरी (Gori Nagori) अपनी एनर्जी और सुपर बोल्ड डांस मूव्स के लिए भी जानी जाती हैं और इस परफॉर्मेंस के दौरान भी वह कुछ ऐसा ही करती दिखाई पड़ीं. गोरी नागौरी (Gori Nagori) ने अपनी हाई वोल्टेज परफॉर्मेंस के दौरान खूब ठुमके लगाए और 50 हजार लोगों ने उनके इस डांस को एन्जॉय किया. 'उफ्फ क्या रात आई है' (Uff Kya Raat Aayi Hai) पर गोरी का ये डांस जमकर शेयर किया जा रहा है।
सपना के बाद गोरी ने लोगों के दिलों पर किया कब्जा
ये भी देखें : प्यार करने से पहले जान लें ये खास बातें, कहीं फिर पड़े पछताना
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने भी कभी गोरी नागौरी (Gori Nagori) की तरह सालों तक स्टेज परफॉर्मेंस की हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग इस तरह बढ़ी कि वह पहले टीवी और फिर सिल्वर स्क्रीन तक पहुंच गईं. गोरी नागौरी (Gori Nagori) की लगातार बढ़ रही फैन फॉलोइंग भी कुछ इसी तरह के फ्यूचर की तरफ इशारा करती है लेकिन क्या गोरी नागौरी (Gori Nagori) भी उसी मुकाम तक पहुंच पाएंगी या नहीं ये देखना होगा।