Haryana News: खट्टर सरकार से क्यों नाराज हुई हरियाणवी सिंगर Anu Kadyan,जानिए
सोनीपत.HR Breaking News: जो कि अवैध रूप से किया जा रहा था. जिस पर सोनीपत जिला योजनाकार विभाग में पीला पंजा चला दिया. जिसके बाद अनु कादयान और उसके कई साथियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार और सोनीपत जिला योजना कार्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया.
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार में सीएलयू के नाम पर करोड़ों रुपए की रिश्वत ली जाती है. अनु कादयान ने कहा कि मेरी फिल्म सिटी को अधिकारियों ने किसी साजिशन तोड़ा है.
उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराने की मांग करती हूं. मुझे हरियाणवी संस्कृति को बढ़ाने के लिए इसी जमीन पर अब सरकार सीएलयू दे ताकि वह हरियाणवी संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जा सके.
अनु कादयान ने प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए कहा कि मैं हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए फिल्म सिटी का निर्माण कर रही थी. जिस पर साजिश कर के अधिकारियों ने उसे तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि अगर मेरा निर्माण कार्य अभी था तो इससे पहले मुझे कोई भी नोटिस नहीं दिया गया.
अधिकारी पुलिस बल के साथ आए और उन्होंने फिल्म सिटी को तोड़ दिया जिसमें मुझे लाखों रुपए का नुकसान हुआ. मैंने 13 साल की उम्र से हरियाणा की अलग-अलग शहरों से गांव से नया चीजें अपनी फिल्म सिटी के लिए जमा कर रखी थी.
उन्होंने निर्माण तोड़ने से पहले उनको भी नहीं निकालने दिया. वहीं उन्होंने सरकार और सीएलयू देने वाले अधिकारियों पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं आई है. सीएलयू लेने के लिए लाखों रुपए की रिश्वत की डिमांड की जाती है.
वहीं उन्होंने इस पूरे मसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकारी जमीन पर सीएलयू दे.