Haryanvi Dancer : सपना चौधरी ने ‘बैरण नू ढूंगे मार’ पर किया ऐसा डांस, फैंस का दिल करने लगा धक-धक
 

Sapna Choudhary : हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का हॉट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सपना ने अपने डांस से फैंस के दिलों पर जादू कर दिया है।
 
 

HR Breaking News (ब्यूरो) Haryanvi Dance Video: कुछ समय से हरियाणवी गानों का क्रेज युवा पीढ़ी पर ऐसा छाया है कि जब तक डीजे पर हरियाणवी गाने ना बजे तब तक लोग डांस नहीं करते है। यही नहीं लोग सपना चौधरी(Sapna Choudhary) के पीछे भी काफी बावरे हैं, इनके स्टेज शो आते के साथ ही वायरल हो जाते हैं। 

ये भी देखें : सपना चौधरी ने अपनी मटकाई पतली कमरिया, फैंस का दिल करने लगा उड्डु-उड्डु


अब हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का दो साल पुराना गाना यूट्यूब(song youtube) पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस गाने में सपना चौधरी ने व्हाइट कलर का सूट डाला है और खुले बालों को झटक-झटक कर लोगों को दीवाना बना रही हैं।

देखें सपना का डांस वीडियो :

<a href=https://youtube.com/embed/kYiV3eFCr9c?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/kYiV3eFCr9c/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

ये भी देखें : सपना चौधरी ने लगाए हॉट ठुमके, वीडियो हुआ वायरल


बता दें कि इंटरनेट पर धमाल मचा रहे इस गाने का टाइटल ‘बैरण नू ढूंगे मार’ (Bairn nu dunge maare) का है, जिसमें सपना ने अपने डांस से सभी को पागल कर दिया है। सपना के इस स्टेज शो को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी है, जो सपना को हर तरफ से घेरे हुई है। ‘बैरण नू ढूंगे मार’ गाने को अब तक 104,867 व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि इस वीडियो को Samir Kaushik नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।