Pranjal Dahiya ने बजाई दिलों की घंटियां, लोग बोले-कमाल हो गया जी

HR BREAKING NEWS (Pranjal Dahiya Video)। गुलाबी और देसी क्वीन हरियाणा की सुपरस्टार और बेहतरीन डांसर प्रांजल दहिया (Dancer Pranjal Dahiya) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। Pranjal Dahiya अपनी अदाओं से हर किसी को अपना दिवाना बना देती हैं।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वीडियोज बनाकर प्रांजल दहिया (Dancer Pranjal Dahiya video) की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई है। प्रांजल दहिया के वीडियोज हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। जिसमें डांसर अपनी जबरदस्त अदाओं से सभी के होश उड़ाने में हर बार आगे रहती हैं। साथ ही एक बार फिर एक्ट्रेस का वीडियो Social Media का तापमान बढ़ाता दिख रहा है।
मुड़ मुड़कर देख रही प्रांजल
प्रांजल दहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक वीडियो शेयर किया, जो आग की तरह फैलता नजर आ रहा है। वीडियो अपलोड होने के कुछ वक्त में ही ये सुर्खियों में छा गया है। वीडियो में देसी गर्ल (desi gril Pranjal Dahiya ) अपनी अदाओं से लोगों की बोलती बंद करते देखी जा रही हैं। प्रांजल इस वीडियो में पांजाबी रैप पर लोगों के होश उड़ा रही हैं। एक्ट्रेस का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और उनका कातिलाना अंदाज देखने के बाद लोग उन्हे बार-बार देख रहे है ।
ग्लैमरस लुक से फैंस को किया घायल
Pranjal Dahiya इस वीडियो में काफी कूल आउटफिट कैरी किया है। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग पहनी है। एक्ट्रेस अपने इस लुक में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इसमें वो कयामत बरसा रही हैं। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने इमोजी शेयर किया है। बता दें, देसी गर्ल के इस वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं।
साथ ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। किसी ने कमेंट में ‘लवली’ लिखा है तो किसी ने ‘ब्यूटिफुल’ बता रहे हैं। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने कमेंट में फायर और हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किया है। हम आपको बातदें कि प्रांजल दहिया टिक टोक के जरिये फेमस हुई थी। उस समय प्रांजल 12वीं क्लास की छात्रा थी।