Sanjana Chaudhary : संजना चौधरी ने स्टेज पर बिखेरे अपने हुसन के जलवे, वीडियो हुआ वायरल
 

haryanvi dance video : संजना चौधरी का डांस हरियाणा में नहीं देश-विदेश में भी मशहूर है। संजना चौधरी के हॉट ठुमकों के लोग दीवाने हैं संजना का डांस देखने के लिए पब्लिक उतावली हो जाती है।
 
 

HR Breaking News (ब्यूरो) Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर्स के तड़कते-भड़कते डांस वीडियोज (Haryanvi Dance Video) ने यूट्यूब पर गदर काट रखा है। आए दिन किसी ना किसी हसीना का कमरतोड़ डांस वीडियो(dance video) सामने आता है और देखते ही देखते यूट्यूब पर छा जाता है। इसी कड़ी में डांसर संजना चौधरी (Sanjana Choudhary) का डांस, सोशल मीडिया(social media) पर गर्दा उड़ा रहा है। वीडियो में हसीना के लटके-झटके देखते ही बनते हैं।

ये भी देखें : सपना चौधरी ने निक्कर गाने पर मचाया महलका, फैंस बोले लूट लिया

संजना चौधरी के डांस वीडियो (Sanjana Choudhary Dance Video) को Janvi music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस क्लिप को अबतक यूट्यूब पर तकरीबन 63 हजार व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 572 लोग इसपर लाइक का बटन दबा प्यार बरसाते नजर आए हैं।

देखें संजना चौधरी का डांस वीडियो :

<a href=https://youtube.com/embed/I5E1jAFc4yQ?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/I5E1jAFc4yQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

ये भी देखें :  सपना चौधरी ने ‘पनघट दूर से घना’ पर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, वायरल वीडियो


वीडियो में संजना चौधरी को लाल रंग का सूट पहने ‘पानी छलके’ गाने पर डांस करते देखा जा रहा है। संजना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। बेशक संजना चौधरी, हरियाणवी डांसर्स की लिस्ट में अपनी अलग जगह और पहचान बनाने में सक्सेसफुल रही हैं।