Sapna Choudhary Cricket League डांसर क्वीन सपना चौधरी बनी क्रिकेटर, अब मैदान में चोके छक्के लगाते आएगी नजर
 

Artist Event Cricket League अपने डांस में लटके झटकों से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर क्वीन सपना चौधरी (Haryanvi Dancer Queen Sapna Choudhary) अब क्रिकेटर के मैदान में चौके छक्के लगाती नजर आने वाली है।
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Artist Event Cricket League: AECL का चौथा सीजन 7 सितंबर 2022 से शुरू होने वाला है. इस सीजन में आपके वो पसंदीदा सितारे जो अभी तक टीवी पर नजारे आते थे, अब खेल के मैदान में अपने हुनर का जलवा बिखेरने वाले हैं. वहीं इस नए सीजन की घोषणा के मौके पर AECL के फांउडर आशीष माथुर, हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) , मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा (Milind Gaba) और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) मौजूद रहें.

 

कई सितारे होंगे लीग में शामिल
AECL के फाउंडर आशीष माथुर ने बताया कि, तीन सीजन की अपार सफलता के बाद अब AECL के चौथे सीजन को बहुत उंचाई तक लेकर जाना है. इसलिए इस लीग में 300 सौ से ज्यादा आर्टिस्ट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं. लीग का आगज 7 सिंतबर से होन जा रहा है. इस बार लीग में पांच राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी. इसके साथ ही कई फिल्मी सितारे भी इसमें शामिल होंगे.


क्रिकेट मैदान में उतरेंगी सपना चौधरी
बताया जा रहा है कि इस सीजन में कुल 31 मैच खेले जायेंगे. जो टीम भी खिताब जीतेगी उसको साढ़े सात लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. नए सीजन की घोषणा के मौके पर सपना चौधरी, मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा औऱ सासंद मनोज तिवारी मौजूद रहें. आपको बता दें कि अपने ठुमके से लोगों का दिल जितने वाली डांसर सपना चौधरी अपनी टीम के साथ क्रिकेट के  मैदान मे अपना दम दिखाएगी. तो वही उनके साथ सांसद मनोज तिवारी भी आपको मैदान में नजर आएंगे.