Sapna Choudhary : गुलाबी सूट में सपना ने दिखाए लटके-झटके, फैंस सपना के प्याय में हुए लट्टू
HR Breaking News (ब्यूरो) सपना चौधरी ने फिर एक बार अपने लटके-झटकों से लोगों को दीवाना बना दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी का दिलकश अंदाज नजर आ रहा है। देसी स्टार गुलाबी सूट पहन जबरदस्त डांस कर रही हैं। सपना का यह स्टेज शो (stage show)बेशक पुराना है लेकिन फैंस के बीच डांसिंग डीवा(dancing diva) का क्रेज बरकरार है। खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर इस सॉन्ग को 7,684,078 व्यूज मिल चुके हैं।
ये भी देखें :
ये भी देखें : प्रांजल दहिया ने सपना चौधरी को किया फेल, नए गाने ने इंटरनेट का किया पारा हाई
आपको बता दें कि सपना चौधरी ना सिर्फ म्यूजिक विडियोज और स्टेज शो में नजर आती हैं बल्कि डांसिंग क्वीन बिग बॉस (Bigg Boss) में भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस के बाद एक्ट्रेस की लोकप्रियता में भारी इजाफा देखने को मिला।