Sapna Choudhary ने 'बैरन' पर घुमाई चोटी, ठुमके लगा कर लुटा फैंस का दिल 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का गाना 'बैरन' (Bairan) कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था, जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया. इस गाने पर हाल ही में सपना ने एक इवेंट में परफॉर्म किया, जहां उनके ठुमके देखने के बाद फैंस फिदा हो गए.
 
 

HR Breaking News : नई दिल्ली :   पिछले कुछ समय से हरियाणवी गानों (Haryanavi Songs 2022) ने जमकर तहलका मचाया है. हर दिन कोई न कोई हरियाणवीं गाना सोशल मीडिया (Social Media) में छाया रहता है.

जब हरियाणवीं गानें की बात हो और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता. सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  के गाने जब भी आते हैं वह जमकर तहलका मचाते हैं. पुराने गानों के साथ-साथ लोग उनके नए गानों को भी काफी पसंद कर रहे हैं.


देसी क्वीन के नाम से फेमस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके गानों में पल भर में लाखों के व्यूज आ जाते हैं. फैंस उनके नए नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कुछ समय पहले ही सपना का गाना ‘बैरन’ (Bairan) रिलीज हुआ था, जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया. इस गाने पर हाल ही में सपना ने एक इवेंट में परफॉर्म किया, जहां उनके ठुमके देखने के बाद फैंस फिदा हो गए.


देखिए वीडियो...

<a href=https://youtube.com/embed/w4WcLaLkBvo?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/w4WcLaLkBvo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


सपना चौधरी  (Sapna Choudhary) का गाना ‘बैरन’ (Bairan) यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है. इस गाने को लोगों को काफी प्यार दिया. लोगों से मिले इस प्यार के बाद सपना ने एक इवेंट में इस गाने पर ठुमके लगाए.

गाने को यूट्यूब पर Sapna Entertainment नाम का चैनल ने अपलोड किया है. वीडियो में वह हरा पटियाला सूट, चोटी में परांदा लगाकर जोरदार ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. 

Sapna Choudhary : सपना चौधरी ने स्टेज पर दी किलर स्माइल, फैंस बोले लूट लिया


डांस करते वक्त सपना अपना परांदा घुमाती नजर आ रही हैं. इस गाने में सपना चौधरी  (Sapna Choudhary) का अंदाज ऐसा है, जैसे कोई पंजाबी कुड़ी. हरियाणवी डांसर का ये पंजाबी अवतार देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं.

चमकीली रोशनी के बीच सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  का जबरदस्त डांस फैंस को मदहोश कर रहा है. वीडियो इसी साल मई में अपलोड किया गया है, जिसपर 21लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.