Sushmita Sen-Lalit Modi : सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में ललित मोदी, खुद ट्वीट कर कहा- डेट कर रहें, शादी भी कर लेंगे
HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): वैसे तो बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस के लव लाइफ के किस्से तो सुर्खियों में चलते ही रहते है। अब और एक्ट्रेस के रिलेशनशिप के चर्चे मीडिया में छाए हुए हैं। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) की। वे आजकल आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी(Lalit Modi) के साथ रिलेशनशिप में है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि इसका खुलाफा खुद ललित मोदी ने किया है। इस खबर की अनाउंसमेंट के बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया है कि, वह डेटिंग कर रहे हैं। उनके प्रशंसक सोच रहे हैं कि, क्या ये रिश्ता शादी तक पहुंचेगा। हालांकि, अभी सुष्मिता ने ललित के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।
इसे भी देखें : 40 साल की उम्र में भी शमा की नहीं ढली जवानी, फैंस की दिलों में लगाई आग
14 जुलाई को ललित मोदी(Lalit Modi) ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) के साथ तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की थी। फोटोज में हम नए-नवेले लव बर्ड्स को कुछ प्यार भरे पलों को साझा करते हुए देख सकते हैं और यह सब कुछ रोमांटिक है। जहां दो तस्वीरें कपल के मालदीव की छुट्टी की हैं, तो दो अन्य ललित और सुष्मिता के बीते सालों की हैं। इनके साथ, ललित ने एक नोट लिखा था और साझा किया था कि, कपल एक साथ एक नया जीवन शुरू कर रहा है। उन्होंने लिखा था, "एक बेहद व्यस्त वैश्विक दौरे के बाद वापस लंदन लौटा हूं... मैं अपनी प्रेमिका सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) के साथ एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहा हूं। इसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"
क्या कर ली है एंगेजमेंट(Engagement) ?
56 वर्षीय बिजनेसमैन ललित मोदी 46 साल की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) को डेट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक फोटो में एक्ट्रेस अपनी रिंग फिंगर में डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि, उन्होंने ललित मोदी के साथ सगाई भी कर ली है। खैर! इसकी सच्चाई तो सुष्मिता और ललित मोदी ही बता सकते हैं। हालांकि, ललित मोदी(Lalit Modi) ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, ''वह दोनों अभी केवल ‘रिलेशलशिप’ में हैं और शादी नहीं की है, लेकिन एक दिन शादी भी कर लेंगे।''
ललित मोदी और सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) के साथ रिश्ते की खबर ने सभी को हैरान कर दिया और हर कोई सुष्मिता सेन के साथ उनके संबंधों के बारे में बात कर रहा है। इस बीच, 'ईटाइम्स' के साथ बातचीत में सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने ललित के साथ अपनी बहन(Sushmita Sen) की नई शुरुआत के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मैं आश्चर्यचकित हूं। मैं कुछ भी बोलने से पहले अपनी बहन से बात करूंगा। मुझे इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। मेरी बहन ने अभी तक अपनी ओर से इसकी पुष्टि नहीं की है, इसलिए, मैं अभी इस पर कमेंट नहीं कर सकता।”
बता दें इसके पहले, सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिश्ते में थीं। हालांकि, कुछ समय पहले ही सुष्मिता ने खुलासा किया था कि, वह रोहमन से अलग हो चुकी हैं। उन्होंने रोहमन के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “हमने दोस्ती के रूप में शुरुआत की थी और हमेशा दोस्त बने रहेंगे। रिश्ता लंबे समय बाद खत्म हो गया, लेकिन प्यार हमेशा रहेगा।”
और देखें : सपना ने किया ऐसा हॉट डांस, बूढ़ों पर छाया प्यार का जादू
ललित मोदी की लव लाइफ की बात करें, तो उन्होंने पहले मीनल मोदी से शादी की थी, जिन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 2018 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। कपल अक्टूबर 1991 में शादी के बंधन में बंधा था। ललित और मीनल ने 1993 में अपनी पहली बेटी आलिया मोदी का स्वागत किया था और एक साल बाद परिवार उनके बेटे रुचिर मोदी के आगमन के साथ पूरा हुआ था। गौरतलब है कि सुष्मिता सेन आखिरी बार वेब सीरीज 'आर्या 2' में नजर आई थीं। फिलहाल, इन दोनों के रिश्ते के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।