Sushmita Sen: एक फिल्म के लिए इतने करोड़ चार्ज करती है सुष्मिता सेन, बंगला, गाड़ी और नेटवर्थ देख उड़ जाएंगे होश 

Sushmita Sen Net worth: हाल में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी(Lalit Modi) के साथ रिलेशनशिप की खबर आने के कारण चर्चा में आ गई है। लोग सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) के जीवन के बारे में गूगल में सर्च कर रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही उनके घर, प्रॉपर्टी और गाड़ियों के बारे में बताएंगे। तो जानिए ये सब बातें...
 

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इसका कारण आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी(Lalit Modi) के साथ रिलेशनशिप में होना है। इसका खुलासा भी खुद ललित मोदी(Lalit Modi) ने किया है। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर उनके बारे पोस्ट करने की बाढ़ आ लग गई है। लोग सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) के जीवन के बारे में गूगल में सर्च कर रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही उनके घर, प्रॉपर्टी और गाड़ियों के बारे में बताएंगे।  

 

 

इसे भी देखें : सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में ललित मोदी, खुद ट्वीट कर कहा- डेट कर रहें, शादी भी कर लेंगे


 सुष्मिता सेन(Sushmita Sen)  का जन्म 9 नवंबर साल 1975 को हैदराबाद में सुबीर सेन और सुभ्रा सेन के घर हुआ था। महज 18 साल की उम्र में ही साल 1994 में उन्होंने दो बड़े खिताब अपने नाम कर लिए। इनमें मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का ताज शामिल था। सुष्मिता ने जब यह दोनों खिताब अपने नाम किए तो उनकी उम्र महज 18 साल थी। सुष्मिता सेन को भारत की पहली महिला मिस यूनिवर्स के खिताब से भी नवाजा गया है। इसके बाद तो उन्होंने मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर बड़ी हिअ फिल्में दीं। 

सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) को सिनेमा में वो मुकाम मिला जो आमतौर पर हर किसी को नसीब नहीं होता है। साल 1997 में महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) ने अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली सुष्मिता ने लंबे समय तक पर्दे पर राज किया और लंबे ब्रेक के बाद आर्या वेबसीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा।

और देखें : 40 साल की उम्र में भी शमा की नहीं ढली जवानी, फैंस की दिलों में लगाई आग

सुष्मिता सेन नेट वर्थ


सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) ने शोहरत के साथ दौलत भी खूब कमाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता सेन के पास करीब 74 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वह सालाना लगभग 9 करोड़ रुपये और प्रति माह 60 लाख रुपये कमाती हैं। सुष्मिता एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ चार्ज करती हैं। मॉडलिंग और ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से भी वह करोड़ों रुपये कमाती हैं। 


  
सुष्मिता सेन कार कलेक्शन 

सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730एलडी है, जिसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपये है। सुष्मिता के पास 1 करोड़ रुपये की BMW X6,  89.90 लाख रुपये की कीमत की Audi Q7 और 35 लाख रुपये कीमत की Lexus lx 470 भी है।

एक्ट्रेस का (Sushmita Sen) का घर 

सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) मुंबई के वर्सोवा में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। सुष्मिता सेन दुबई में एक ज्वैलरी रिटेल स्टोर चलाती हैं। इसका नाम उन्होंने अपनी गोद ली हुई बेटी रेनी के नाम पर रखा Renee Jwellery रखा है।