Video Bhojpuri Romance Song: निधि झा ने इस भोजपुरी मे गलाया बोल्डनेस का तड़का, फैंस के दिलों को लगी मिर्ची
 

Bhojpuri Romance Song  अपनी कातिलाना अदाओं और सुपरहिट डांस की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस नीधि झा लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। ऐसे में इन दिनों एक्ट्रेस का एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें निधि झा ने बोल्ड नेस की सारी हदें पार कर दी है।
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,भोजपुरी की खूबसूरत, हॉट और बोल्ड (Bhojpuri boldest Song) बाला निधि झा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.'बरफ के पानी' गाने पर निधि झा(Nidhi Jha)- पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ हॉटनेस की सारी हदें पार कर गई है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी निधि झा के बोल्ड फोटो और गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

पवन सिंह (Pawan Singh romantic song) के गानों से लूलिया गर्ल के नाम से फेमस हुई भोजपुरी की सुपरहिट अभिनेत्री निधि झा के गाने 'बरफ के पानी '(Pawan Singh Nidhi Jha song) गाने में पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह की आवाज दी है. दर्शक भी इसे पसंद कर रहे हैं.इस गाने का बोल पवन पांडे ने लिखा है.इस वीडियो को भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाना के रिलीज होने के साथ ही यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को जमकर सर्च भी किया जा रहा है.

<a href=https://youtube.com/embed/CMWepEv_pPg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/CMWepEv_pPg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
लूलिया गर्ल के नाम से हाल के दिनों फेस हुई निधि झा ने यश कुमार से शादी करने के बाद खासी चर्चा में हैं.निधि झा ने एक्टर यश कुमार के साथ शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम (Yash kumar instagram) पर शादी का फोटो भी शेयर किया था. फोटो में दोनों एक साथ बेहद ही क्यूट नजर आ रहे हैं.फोटो में दोनों एक्टर की खुशी चेहरे पर साफ तौर से देखी जा सकती है.यश ने भी अपनी पत्नी निधि के साथ फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा,‘अपनी धर्मपत्नी निधी मिश्रा के साथ शादी के बाद पहली तस्वीर…’ शादी की बहुत लोगों ने एक बार फिर से ढेरों शुभकामनाएं दी.इसमें पूनम दुबे, अरविंद अकेला कल्लू, काजल राघवानी, राघव नय्यर और प्रियंका रेवरी जैसे अन्य कलाकारों के नाम शामिल हैं.फैंस ने भी दोनों को खूब बधाई दी. दोनों के लव केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है.