यार तेरा चेतक पे चले पर Sapna Chaudhary ने लटकों-झटकों से फैंस का घायल किया दिल

Sapna Choudhary Dance Videos: अक्सर सोशल मीडिया पर डांसर्स के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन जब हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का डांस शो होता है। तो फैंस देखने को उतावले हो जाते हैं। इन दिनों सपना का यार तेरा चेतक पे चले पर डांस वीडियो इंटरनेट पर अग की तरह फैल रहा है। स्टेज पर डांसर अपने किलर एक्सप्रेशन से फैंस को दीवाना बना रही है। 

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : Haryanvi Dancer:  सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग हरियाणा में ही नहीं देश -विदेश में भी है। हरियाणा में सपना चौधरी डासिंग क्वीन के नाम से फेमस है। जब सपना ठुमके लगाती है तो फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ जाती है। यूं तो हरियाणा में बहुत सी डांसर हैं। लेकिन सपना चौधरी की तो बात ही अलग है। डांसर के ठुमकों और कातिलाना डांस से फैंस कायल हैं। डांसर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है।  

ये भी देखें : आयशा शर्मा ने खोल शर्ट के बटन, देख फैंस हुए मदहोश


Sapna Choudhary के ठुमके देख बेकाबू हुए बूढ़े

इस डांस वीडियो में सपना चौधरी(Sapna Choudhary) ब्लैक फिट सूट पहने नजर आ रही है। स्टेज पर सपना के ठुमकों पर फैंस नोटों की बारिश करते हैं।इस वीडियो में सपना मुंह पर चुन्नी डालकर धड़ा-धड़ ठुमके लगा रही है। सपना जब ठुमकों की झड़ी लगाती है तो फैंस की सांसे थम जाती है। सपना को देखकर जवान तो जवान बूढ़े भी सीटियां मार रहे हैं। 

ये भी देखें : सूट उठाकर गोरी नागोरी ने हिलाई फूल बॉडी, बरसे नोट

डांसर का डांस देखने के लिए लाखों में जमा हुई भीड़

सपना चौधरी ‘यार तेरा चेतक पे चले’ (Yaar tera cahetak pe chale) गाने पर डांस कर रही हैं और डांसर का डांस शो देखने के लिए लाखों लोग दूर-दूर से आते हैं। जब सपना चौधरी(Sapna Choudhary Instagram) का डांस स्टेज शो होता है तो लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। सपना चौधरी का देसी स्टाइल लोगों को खूब पसंद आता है। डांसर जब स्टेज पर तहलका मचाती है तो बूढ़े भी डांस करने लगते है।  


सपना ने किलर डांस से लोगों को बनाया दीवाना

<a href=https://youtube.com/embed/oCPhBBOjz2U?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/oCPhBBOjz2U/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

ये भी देखें : सबकुछ जानते हुए भी मां की तरफ आकर्षित हो गया बेटा, फिर कर दिया ये गंदा काम

सपना चौधरी (Sapna Choudhary)के डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। अब तक इस डांस वीडियो पर लाखों व्यू आ चुके हैं। फैंस जमकर लाइक्स और कॉमेंट कर रहे हैं। कॉमेंट में फैंस 'सो क्यूट' लिख रहे हैं। कई फैंस तो I Love You के कॉमेंट कर रहे हैं। सपना चौधरी अपने डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती है।