Bhojpuri Dance : बंद कमरे में आम्रपाली दुबे ने खेसारी के साथ किया रोमांटिक डांस, फैंस बोले टूट जाई पलंग
Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर जोड़ी मानी जाती है। जब भी ये दोनों एक साथ किसी गाने में आते हैं तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं। इन दिनों आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव बंद कमरे में रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं। आम्रपाली दुबे ने टूट जाई पलंग गाने पर खेसारी लाल यादव के साथ रोमांटिक डांस किया है।
HR Breaking News (Bhojpuri Dance Video)। आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव दोनों की भोजपुरी सिनेमा जगत की मशहूर जोड़ी माना जाता है। दोनों ने साथ में ढेरों फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज किये हैं। इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है। इस जोड़ी का गाना ‘टूट जाई पलंग सागवान के’ गाने पर गदर डांस किया है।
लगातार बढ़ रहा है व्यूज का सिलसिला-
इस गाने पर लाखों रील्स और मिलियन्स में गाने के वीडियो को खा जा चुका है। आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Dance) और खेसारी लाल यादव के इस डांस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। भोजपुरी रोमांटिक गाने ने बवाल काट दिया है, जिसे अभी तक 700 मिलियन्स से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इस गाने पर मटकाई कमर-
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे के वायरल भोजपुरी गाना (Bhojpuri song) का टाइटल ‘टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के’ है। इस म्यूजिक वीडियो में दोनों स्टार्स की कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। खेसारी आम्रपाली की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
आम्रपाली और खेसारी की केमिस्ट्री है हिट-
खेसारी और आम्रपाली ने कुछ ही फिल्मों और गानों में काम किया है लेकिन, इससे ये पता चलता है कि निरहुआ के अलावा आम्रपाली और खेसारी की केमिस्ट्री भी हिट है। आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Dance Video) और खेसारी लाल यादव के लटकों झटकों को देख फैंस बेताब हो जाते हैं। इनके डांस का जादू फैंस को दीवाना बना देता है।
रोमांटिक भोजपुरी पर लगातार बढ़ रहा है व्यूज का सिलसिला-
भोजपुरी गाना (Bhojpuri song)‘पलंग सागवान के’ के वीडियो को ऑरिजनली रिलीज किया गया है, जिस पर इसे 515 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, इस जोड़ी के इसी रोमांटिक भोजपुरी गाने को पीबीआर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से भी जारी किया गया है, जिस पर गाने को 209 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
लाखों व्यूज बटौर चुका है डांस वीडियो-
आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव (Amrapali Dubey and Khesari Lal Yadav dance) का ये गाना दो साल पुराना है और इन दो सालों में खेसारी-आम्रपाली का गाना यूट्यूब पर छा गया है। इतना ही नहीं, इस गाने पर 3.2 मिलियन से ज्यादा रील्स वीडियो तक बन चुके हैं। इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है।
पलंग सागवान के गाने पर मटकाई कमर-
गौरतलब है कि भोजपुरी गाना ‘पलंग सागवान के’ को खेसारी लाल के साथ इंदु सोनाली ने गाया है। दोनों की आवाज में गाना छा गया है। ये गाना खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है, जिसमें इसे फिल्माया गया है।