Doli Sharma Dance: घूंघट की आड़ में डॉली शर्मा ने घूमाया हैवी फिगर, लटके-झटकें देख फैंस हुए मदहोश
HR Breaking News - (Haryanvi Gaana)। आज के समय में हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के डांस को टक्कर देने के लिए कई और मशहुर डांसर्स भी आ चुकी है। इन्हीं डांसर्स में डॉली शर्मा का नाम भी शामिल है। डॉली शर्मा के स्टेज पर झन्नाटेदार डांस (Doli Sharma Dance Video) को देख फैंस दीवाने हो रहे हैं। फैंस हरियाणवी गाने पर डॉली शर्मा के लटके-झटकों को देख अपना दिल हार बैठे हैं।
ठाडा भरतार गाने पर जमकर घूमाई कमर-
हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में इन दिनों डॉली शर्मा ने अपने डांस के चलते लोगों के बीच में तहलका मचाया हुआ है। सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो (Doli Sharma Viral Dance) वायरल होते हुए नजर आते हैं और अब इन दिनों भी उनका एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे डॉली शर्मा स्टेज पर "ठाडा भरतार" (Thada Bhartar dance Video) पर घूंघट की आड़ में जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है।
डांसिंग अंदाज देख फैंस हुए फिदा-
हालांकि उनका यह डांस वीडियो (Doli Sharma stage Dance)थोड़ा पुराना है, लेकिन ये वीडियो एकदम धुआंधार है। इस वायरल डांस वीडियो में डॉली शर्मा स्टेज पर नीले रंग का सलवार सूट पहने जमकर ठुमके लगा रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हरियाणवी गाने पर उन्होंने सलवार सूट में मस्त कमर मटकाई है। डॉली शर्मा के इस डांसिंग अंदाज को देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है।