Gori Nagori Dance : परफ्यूम लगावै चुन्नी में गाने पर गोरी ने लगाए ऐसे ठुमके, सपना की कर दी छुट्टी
Haryanvi dance Video : हरियाणवी स्टेज डांस में गोरी नागोरी का सबसे अलग अंदाज है। इनके यूनिक डांस स्टाइल को देखकर लोग फिदा हो जाते हैं। राजस्थान, हरियाणा सहित यूपी जैसे बड़े राज्यों में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी गोरी नागोरी (gori nagori viral video) अब सपना चौधरी को भी पछाड़ती नजर आती हैं। इनके वायरल हो रहे एक डांस वीडियो में गोरी गजब के लटके झटके दिखा रही हैं और फैंस इनके ठुमकों को देखकर मदहोश हो रहे हैं।

HR Breaking News - (gori nagori hit dance)। गोरी नागोरी अपने फुर्तीले डांस के लिए जानी जाती हैं। हर कोई इनके डांस को देखकर दिल हार बैठता है। एक तो गोरी नागोरी बला की खूबसूरत हैं, दूसरा इनका डांस करने का अंदाज और खूबसूरत अदाएं हर किसी का मन मोह लेती हैं। लंबी फैन फॉलोइंग वाली गोरी नागोरी (Haryanvi viral dance ) को हरियाणा की शकीरा के नाम से जाना जाता है। अब हर दिन इनकी पॉपुलेरिटी बढ़ती ही जा रही है। इनके नए व पुराने गाने सोशल मीडिया धूम मचाए रहते हैं। इन दिनों 'परफ्यूम लगावै चुन्नी में' (Perfume Lagave Chunni Mein) गाने पर गोरी नागोरी जमकर बवाल काट रही हैं।
गोरी के फुर्तीले डांस ने बनाया दीवाना-
गोरी नागोरी बिजली जैसी फुर्ती के साथ नाचने में माहिर हैं। इनके डांस को देखकर लोग सपना को भी भूल जाते हैं। 'परफ्यूम लगावै चुन्नी में' गाना राजस्थानी मिक्सअप का गाना है, जिसमें गोरी नागोरी (gori nagori dance video)ने गदर डांस से लोगों को दीवाना बनाया है। इस गाने को यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। अब लोग इनके बिजली जैसी फुर्ती वाले डांस को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
गोरी की अदाओं ने जीता फैंस का दिल-
हरियाणवी स्टेज डांस में गोरी नागोरी ने इस वायरल हो रहे गाने पर ठुमके लगाकर सपना को भी दूर बैठा दिया है। अब हर दिन गोरी नागोरी का डांस (gori nagori stage dance) दीवानों की तादाद बढ़ने लगी है। लोग इनके स्टेज डांस को देखने के लिए दूर-दूर से आते रहते हैं। गोरी नागोरी की एक झलक के लिए लोग इंतजार करते रहते हैं। इनकी खूबसूरती और अदाओं पर फैंस दिल हार बैठते हैं। बेशक हरियाणवी डांस में सपना चौधरी का डंका बजता है लेकिन गोरी नागोरी (gori nagori dance) का जलवा कम नहीं है।
सपना की तरह हरियाणवी इंडस्ट्री में कई प्रतिभाएं हैं जो सबके दिलों पर राज करती हैं। आज हम आपको गोरी नागोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। हरियाणवी जगत में गोरी नागोरी को भी बड़ा नाम माना जाता है। वह शाहरुख खान के साथ बिग बॉस के मंच पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।
गोरी नागोरी का डांस
जब गोरी नागोरी मंच पर आती हैं तो उनके प्रशंसक उत्साह से भर उठते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि गोरी नागोरी की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह है। लोग उनके पुराने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और अक्सर उनके साथ डांस भी करते हैं. इस बीच गोरी नागोरी का परफ्यूम लगावे चुन्नी में गाने पर डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। यूट्यूब वीडियो में गोरी नागोरी उछल-कूद और डांस करती नजर आ रही हैं, जिससे हजारों लोगों की भीड़ अपना आपा खो बैठी है। रानी भी बिल्कुल अद्भुत दिखती हैं और हर कोई उन पर मोहित हो जाता है।
गोरी नागोरी ने अपने डांस से तोड़े रिकॉर्ड
अपने जबरदस्त डांस मूव्स से हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वह अपनी चोली और लहंगे में बिल्कुल मनमोहक लग रही हैं। करीब एक महीने पहले किसी ने वायरल वीडियो पोस्ट किया था. अंधेरी रात की चमकदार रोशनी में गोरी नागोरी बेतहाशा नाचती नजर आती है। सामने युवाओं का एक समूह जमा है, जो उसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने की होड़ में है। परफ्यूम लगावे चुन्नी में गाने में गोरी नागोरी ने धमाल मचा दिया है।
आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी स्टेज पर उछल-कूद कर रही हैं और मूव्स दिखाकर हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रही हैं. इससे पहले भी गोरी नागोरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुके हैं। उनके वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जब भी उनका कहीं कार्यक्रम होता है तो पहले से ही लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. वह व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए अलग-अलग समूहों में कई व्यक्तियों को तैनात करता है।