Gori Nagori Dance : लहंगा चोली पहन उछल उछल कर नाची गोरी नागोरी, डांस देख बूढ़े हुए लट्टू
HR Breaking News : (Gori Nagori Dance) गोरी नागोरी स्टेज पर डांस करते हुए जब हसीन आदओं का जादू चलाती है तो फैंस मदहोश हो जाते हैं। देश को अपने ठुमकों और अदाओं से दीवाना बनाने वालीं गोरी नागोरी जब-जब भारी फिगर को स्टेज पर हिलाती है तब लाखों फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है।
डांस देख फैंस हुए बेताब -
गोरी नागोरी अपने डांस को लेकर दुनिया भर में पॉपुलर है। जब भी गोरी नागोरी का स्टेज शो होता है तो उन्हें देखने के लिए लाखों लोग आते हैं। गोरी स्टेज पर हैवी फिगर को फलॉन्ट करती है तो फैंस उनपर से नजरें नहीं हटा पाते हैं।
सपना चौधरी का भी काट दिया पत्ता -
गोरी नागोरी ने हरियाणवी गाने पर ऐसा गजब का डांस दिखाया है कि लोग सिर्फ उनकी ही तारीफ कर रहे हैं। गोरी ने तगड़े ठुमके लगाकर लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। फैंस गोरी की तारीफ करते हुए बोल रहे हैं कि शिकार ने गदर डांस कर सपना चौधरी का पत्ता काट दिया है।
गोरी नागोरी ने परफ्यूम लगावे चुन्नी गाने पर डांस (Gori Nagori Dance) किया है। इस वीडियो में गोरी ने नीले कलर का लहंगा चोली पहना हुआ है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है। गोरी नागोरी के डांस स्टेप ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है। फैंस इस डांस वीडियो को बार बार देख रहे हैं।