Gori Nagori ने स्टेज पर किया बिंदास डांस, फैंस बोले एक-1
Gori Nagori New Dance Video : जब हरियाणवी डांसर की बात होती है तो सबसे पहले सपना चौधरी का नाम याद आता है। लेकिन इन दिनों राजस्थान की डांसर गोरी नागोरी काफी सुर्खियों में है। गोरी का डांसिंग स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जब गोरी स्टेज शो (Gori Nagori Stage Show) के लिए जाती है तो लाखों में भीड़ जमा हो जाती है। डांसर अपने एनर्जेटिक डांस से लोगों को दीवाना बना रही है। गोरी जब हरियाणवी गानों पर हैवी फिगर हिलाती है तो बूढ़े भी थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं। इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो खूब देखा जा रहा है।
HR Breaking News (ब्यूरो)। एक वक्त था जब हरियाणवी इंडस्ट्री में केवल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ही बोलबोला था। वैसे तो अब सपना एक ब्रांड बन चुकी हैं। उनके फैंस हरियाणा में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। लेकिन इनको टक्कर देने के लिए कई डांसर उभर कर सामने आ रही हैं। इन डांस की सूचि में एक नाम है गोरी नागोरी (Gori Nagori) जो दिन-ब-दिन स्टार फेम पा रही हैं। गोरी रानी कई सॉन्ग की वीडियो सूटिंग में भी नजर आ चुकी है। गोरी नागोरी के फैंस डांस देखने के लिए बेताब रहते हैं।
गोरी (Gori Nagori Video) सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है और उनकी हर अदा लोगों का दिल जीत रही है। वह अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं। गोरी नागोरी के जबरदस्त ठुमके सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Gori Nagori viral dance video) हो रहे हैं। वह अपने फैंस को कभी नराज नहीं करती है इसके लिए अक्सर इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब चैनल पर अपने डांस वीडियोज शेयर करती रहती है।
लला लला लोरी पर हिलाई कमर
ये हसीना अब सिर्फ हरियाणा में ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में पहचान बना रही हैं। इस बीच इंटरनेट पर उनके बोल्ड और सिजलिंग डांस वीडियो (Dance Video Viral) तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में गोरी 'लला लला लोरी' गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। उनके एक्सप्रेशन और ठुमके वहां मौजूद लोगों के दिलों को घायल कर रहे हैं। गोरी का ये एनर्जेटिक डांस उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
इस शहर की रहने वाली है गोरी नागोरी
इस वीडियो में गोरी रानी सूट सलवार में डांस करती नजर आ रही है। गोरी कमर को जोर-जोर से हिला रही है। फैंस की ओर आंखों से इशारे कर रही है। डांसर (Gori Nagori Dancer) का ऐसा हॉट डांस देखकर लोगों की धड़कन थम सी जाती हैं। गोरी की डांस को देख वहां मौजूद दर्शक हवा में नोट उड़ा रहे हैं और उनके साथ झुमने को मजबूर हो रहे हैं। वीडियो में गोरी स्टेज पर कूद कूद कर डांस करती दिख रही है।
हम आपको बतादें कि गोरी हरियाणा नहीं बल्कि राजस्थान की रहने वाली है। गोरी नागोरी (Gori Nagori) राजस्थान के नागौर से आती है। इस डांसर ने बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। गोरी ने खुद बताया कि उनके घर वाले उनके डांस को लेकर खुश नहीं थी। घरवाले नहीं चाहते थे की वो डांस करे। लेकिन गोरी ने डांस के लिए अपना घर तक छोड़ा और आज गोरी नागोरी के चर्चे हरियाणा, राजस्थान यूपी बिहार समेत हर जगह है।