Haryanvi Dance : टाइट फिटिंग सूट में मोनिका चौधरी ने किया गदर डांस, लोग बोले - कुर्ती तेरी गीली गीली
HR Breaking News (Monika Chaudhary Dance) डांस इंडस्ट्री में अगर किसी का जिक्रा होता है तो वह मोनिका चौधरी के डांस का होता है। मोनिका चौधरी स्टेज (Monika Chaudhary stage dance) पर डांस करना शुरू करती हैं तो पब्लिक उनके डांस को देखते ही रह जाती है। मोनिका चौधरी का निराला डांस लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है।
डांस देख मचला फैंस का दिल -
मोनिका चौधरी के डांस (dance video) को देखकर फैंस दीवाने हो उठते हैं। उनके डांस के स्टेप्स को देखकर फैंस बहुत खुश हो जात हैं। मोनिका चौधरी (Monika Chaudhary dance) के प्यारे प्यारे स्टेप्स लोगों को नाचने पर मजबूर कर देता है। मोनिका चौधरी डांस करते हुए हैव्वी हैव्वी ठुमकों से लोगों के दिलों पर वार करती हैं।
तंग सूट पहन किया डांस -
मोनिका चौधरी ने स्टेज पर कभी लेटकर तो कभी बैठकर गजब का डांस कर रही है। मोनिका चौधरी इस आउट फिट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। मोनिका चौधरी की डांसिंग अदाओं को देखकर पब्लिक साथ में नाचने लगी है।
हरियाणवी गाने पर किया गदर डांस -
मोनिका चौधरी ने डांस (Monika Chaudhary dance) करते हुए स्टेज पर बेजोड़ ठमके लगाए हैं। मोनिका चौधरी का एनर्जेटिक डांस देख बूढ़ों में भी जोश आ गया है। हरियाणवी गाने पर मोनिका चौधरी ने लैला बनकर ही डांस किया है। उनके एक से बढ़कर एक धांसु स्टेप्स को पब्लिक देखती रह गई है।
फैंस बोले- गजब ही कर दिया मैडम
मोनिका चौधरी ने स्टेज (Monika Chaudhary ka Dance) पर काफी गजब का डांस किया है। उनके डांस को देखकर पब्लिक देखती ही रह गई है। मोनिका चौधरी के डांस को देखकर फैंस कहते नजर आ रहे हैं गजब ही कर दिया मैडम। मोनिका चौधरी के डांस से पब्लिक साथ में झूम रही है।