Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने टाइट फिटिंग के सूट में किया जबरदस्त डांस, फैंस हार बैठे दिल
HR Breaking News (Muskan Baby Dance) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के बाद मुस्कान बेबी सबसे ज्यादा फेमस हैं। आज के समय में डांस की दुनिया में मुस्कान बेबी नंबर एक पर बनी हुई हैं। मुस्कान बेबी ने डांस के मामले में सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है। मुस्कान बेबी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कूद कूदकर स्टेज पर लगाए ठुमके -
मुस्कान बेबी ने इस डांस (Muskan Baby Dance Video) में स्टेज पर कूद कूदकर ठुमके लगाए हैं। मुस्कान बेबी ने हरियाणवी गाने पर नाच नाच के स्टेज को हिला दिया है। उनके यूनिक स्टेप्स को देखकर बुढ़ों में भी जवानी का जोश आ गया है।
मुस्कान बेबी ने खुले बालों में मदमस्त अंदाज में डांस किया है। मुस्कान बेबी ने पब्लिक की और प्यार भरी इशारे भी किए हैं। इनको देखकर लोगों का दिल मचल गया है।
फिटिंग का सूट पहन नाची मुस्कान बेबी -
मुस्कान बेबी ने फिटिंग का सूट पहन स्टेज पर गजब का डांस किया है। वहीं डांस के दौरान मुस्कान बेबी ने कुर्ती में पानी डालकर हसीन अदाएं दिखाई है। डीप नेक सूट में नाचते हुए मुस्कान बेबी (Muskan Baby ka Dance) ने अपनी चढ़ती जवानी का जलवा दिखाया है। उनके निराल डांसिंग स्टेप्स को देख फैंस दिल हार बैठे हैं।
घूंघट कर मुस्कान बेबी ने मटकाया फिगर -
स्टेज पर मुस्कान बेबी ने घूंघट करके हैवी फिगर को जोर जोर से हिलाया है। परफ्यूम लगावै चुन्नी गाने पर नाचते हुए मुस्कान बेबी ने लोगों को अपने साथ कनेक्ट कर रखा है। मुस्कान बेबी ने प्यार भरे इशारे कर लोगों को दीवाना बना दिया है। उनके डांस पर खूब नोट बरसे हैं। लोग उनके डांस से इतने खुश हो रहे हैं कि उन पर जमकर पैसा वार रहे हैं।
ऐसे हुई मुस्कान बेबी के डांसिंग करियर की शुरुआत
मुस्कान बेबी के डांसिंग (Muskan Baby Dance) करियर की शुरुआत मजबूरी में हुई थी। मुस्कान बेबी बचपन से ही डांसर नहीं बनना चाहती थी, बल्कि उनके सर से पिता का साया उठ गया था तो घर चलाने के लिए उनको डांस इंडस्ट्री में जाना पड़ा।