Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने डांस के दौरान दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा, बोली- मेरा के नापेगा भरतार
Haryanvi Dance : 16 साल की उम्र में डांसिंग करियर की शुरुआत करने वालीं मुस्कान बेबी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं। स्टेज पर आज भी उनकी वहीं चुलबुली अदाएं देखने को मिलती है। मुस्कान बेबी के डांस में काफी फुर्ती होती है। उनकी चुस्ती फुर्ती देख बूढ़ों में भी जोश भर जाता है।
HR Breaking News (Haryanvi Dance) मुस्कान बेबी अपने डांस के साथ साथ अपनी चढ़ती जवानी के जलवे से भी लोगों के दिलों को धड़का रही हैं। उनके डांस में अनकी अदाएं काफी निराली होती हैं। उनकी अदाओं को देखकर लोग बेकरार हो जाते हैं। मुस्कान बेबी के डांस पर कुंवारे भी दिल हार बैठते हैं।
डांस से हिला देती हैं स्टेज
मुस्कान बेबी स्टेज पर अपनी पूरी मस्ती के साथ डांस करती हैं, मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance) कभी भी स्टेज पर डांस करते हुए थकी हुई नजर नहीं आती हैं। उनके डांस के शुरुआत में जितनी एनर्जी होती है लास्ट तक उतनी ही एनर्जी नजर आती है।
मुस्कान बेबी नाच नाच कर स्टेज को हिला देती है। मुस्कान बेबी के डांस (Haryanvi Dance) स्टेप्स लोगों को बहुत पसंद आते हैं।
बढ़ती जा रही मुस्कान बेबी की फैन फॉलोइंग
मुस्कान बेबी की तगड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। उनकी फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मुस्कान बेबी को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि यह सपना चौधरी की राह पर चल पड़ी हैं।
डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की तरह ही मुस्कान बेबी (Muskan Baby) किसी न किसी दिन बिग बॉस में नजर आ सकती हैं। मुस्कान बेबी की खूबसूरती भी लाजवाब है।
मुस्कान बेबी बोलीं मेरा के नापेगा भरतार
मुस्कान बेबी हरियाणवी गाने मेरा के नापेगा भरतार पर गजब का डांस किया है। वह इस गाने पर जमकर नाची हैं। मुस्कान बेबी ने हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance Video) में सभी के फिल्टर शॉट कर दिए हैं।
मुस्कान बेबी डांस करते हुए ऐसे एक्सप्रेशंस दे रही हैं कि लोग उनके दीवाने हो रहे हैं। मुस्कान बेबी ने डीप नेक सूट में अपनी चढ़ती जवानी का जलवा दिखाया है।
मजबूरी में डांसर बनीं मुस्कान बेबी
मुस्कान बेबी ने मजबूरी में डांस (Haryanvi Dance) की शुरुआत की थी। उनकी स्टोरी कुछ कुछ सपना चौधरी के जैसी ही है। मुस्कान बेबी ने 16 साल की उम्र में पिता का साया सिर से उठने के बाद डांसिंग करियर की शुरुआत की थी। वह दिल्ली में रहती हैं और उनकी मां के स्पोर्ट से उन्होंने ये मुकाम पाया है।