Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने घूंघट कर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, बूढ़ों में भी आ गया जोश
Haryanvi Dance : डांस करते हुए मुस्कान बेबी स्टेज का पूरा इस्तेमाल कर रही हैं। स्टेज के हर कौने में जा जाकर मुस्कान बेबी लोगों के साथ कनेक्ट कर रही हैं। उनके डांस का एक एक स्टेज हिट जा रहा है। उनके डांसिंग स्टेप्स को देखकर साथ खड़े लोगों ने भी झूमना शुरू कर दिया है।
HR Breaking News (Haryanvi Dance) मुस्कान बेबी अपनी चढ़ती जवानी में लोगों के दिलों धड़कन बढ़ा रही हैं। मुस्कान बेबी के हसीन डांस स्टेप्स देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। मुस्कान बेबी जब डांस करती हैं तो लोग साथ में नाचने लगते हैं। मुस्कान बेबी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।
लोग करते हैं अदाओं से प्यार
मुस्कान बेबी की अदाएं बहुत प्यारी हैं। उनकी अदाओं को लोग बहुत पसंद करते हैं। मुस्कान बेबी का कूद कूद कर स्टेज पर मटकना लोगों के दिलों को घायल कर देने वाला होता है। इन दिनों मुस्कान बेबी का एक धांसू डांस (Haryanvi Dance) वीडियो आया है।
इंटरनेट पर वायरल हो गया वीडियो
मुस्कान बेबी के डांस को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे हैं। उनके डांस को देखकर लोग मदहोश हो गए हैं। मुस्कान बेबी की डांसिंग अदाएं लोगों को दीवाना कर रही हैं।
मुस्कान बेबी ने स्टेज पर आकर झन्नाटेदार हरियाणवी डांस (Muskan Baby Haryanvi Dance) से लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। उनका यह डांस इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
मुस्कान बेबी ने घूंघट कर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके
मुस्कान बेबी ने होजा दिल सलयी गाने पर जोरदार डांस किया है। उन्होंने घूंघट कर ताबड़तोड़ ठुमके लगाए हैं। मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance) का यह डांस देखकर बूढ़ों में भी जोश आ गया है और वह स्टेज के सामने ही झूमने लगे हैं। बूढ़ों की एनर्जी देखकर मुस्कान भी हैरान है।
मजबूरी में रखा डांस की दुनिया में कदम
मुस्कान बेबी आज के समय में एक मशहूर डांसर हैं। परंतु, उन्होंने इस डांस की दुनिया में कदम मजबूरी में रखा था। सपना चौधरी की तरह ही पिता के निधन के बाद वह डांस (Haryanvi Dance) इंडस्ट्री में आईं थी।
सपना चौधरी की तरह उन्हें भी मां का साथ मिला है। फैन फॉलोइंग उनकी जिस तरह बढ़ रही हैं, वह भी बिगबॉस में जा सकती हैं।