Haryanvi Dance : हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी ने लगाए ठुमके पे ठुमके, देख फैंस हार बैठे दिल
HR Breaking News - (Sapna Chaudhary) आजकल हरियाणवी स्टेज डांस (Haryanvi Stage dance) की धूम पूरे देश में बज रही है। कई हरियाणवी स्टेज डांसर्स देश में अपने डांस के जलवे बिखेर रही है। इन डांसर्स में सपना चौधरी का नाम सबसे पहले है।
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ka dance) के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते दिख जाते हैं। सपना चौधरी के डांस को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाती हैं। सपना चौधरी के डांस की फुर्ती काफी ज्यादा होती है। इनके डांस को देख फैंस आहें भरने लग जाते हैं।
साली का ठुमका गाने पर किया गदर डांस-
आए दिनों सपना चौधरी का कोई न कोई डांस (Sapna Chaudhary dance) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख जाता है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी 'साली का ठुमका' (Sali Ka Thumka) गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। इनके क्रेजी डांस को देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। इनके डांस को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं और वो इनकी जमकर तारीफ करते हैं।
पीले सूट में लग रही हैं हसीन
इन दिनों सपना चौधरी का वायरल डांस वीडियो (Sapna Chaudhary Old Dance video) काफी पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से कई साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन आज भी इस डांस वीडियो में वहीं ताजगी है जो इतने साल पहले थी।
इस डांस वीडियो (haryanvi stage show) पर अभी तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनके डांस को देख क्रेजी हो रहे हैं। वहीं पीले सूट में सपना चौधरी किसी परी से कम नहीं लग रही है।