Haryanvi Dance Video : हाथ में बोतल लेकर मुस्कान बेबी ने लगाए ठुमके, लोगों को किया पानी पानी

Haryanvi Dance Video :हरियाणवी डांस में कई अदाकाराएं अपनी कला को दिखा रही हैं। इनमें फिलहाल जो टॉप पर चल रही हैं, इसमें कोई शक नहीं है कि वह नाम मुस्कान बेबी ही है। फैंस मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance Video) की अदाओं पर अपना दिल हार बैठे हैं। मुस्कान बेबी स्टेज पर गजब का डांस करके फैंस को लट्‌टू बना देती हैं। 

 

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में डांसिंग सेंसेशन बनकर आई मुस्कान बेबी स्टेज पर आते ही पूरी एनर्जी के साथ डांस करती हैं। मुस्कान बेबी की डांसिंग एनर्जी को देखकर युवा क्या बुजुर्गों में भी जोश आ जाता है।

 

 

मुस्कान बेबी जब स्टेज पर आती है तो फैंस सिटि्टयां बजाकर उनका स्वागत करते हैं। मुस्कान बेबी की अदाओं के सामने आजकल फैंस सपना को भी फेल बता देते हैं। इससे आप मुस्कान बेबी के डांस का अंदाजा लगा सकते हैं। 

 

 

सिजलिंग अदाओं से बना देती है दीवाना 
 

मुस्कान बेबी स्टेज पर अपने सिजलिंग अदाओं से भी फैंस को दीवाना कर देती हैं। मुस्कान बेबी का डांस (Haryanvi Dance Video) बाकी डांसर से बहुत यूनिक है।

मुस्कान बेबी जब भी स्टेज पर आती है तो हमेशा खिलखिलाते चेहरे के साथ डांस करती हैं। अपनी आंखों का कनेक्शन पब्लिक के साथ ऐसे जोड़ लेती हैं जैसे फैंस के साथ उनका दिल का तार जुड़ा हो। 

हाथ में बोतल लेकर लोगों को किया पानी पानी 


मुस्कान बेबी का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में गर्मी के मौसम में मुस्कान बेबी ने इंटरनेट (Haryanvi Dance Video) का पारा बढ़ा दिया है। मुस्कान बेबी ने हाथ में बोतल लेकर ऐसे ठुमके लगाए हैं कि फैंस पानी पानी हो गए। 

नई सी बोतल लगाने पर मटकाया हैवी फिगर 


मुस्कान बेबी ने जिस गाने पर डांस किया है उसके बोल नई सी बोतल ला है। मुस्कान बेबी ने इस गाने पर बोतल हाथ में लेकर टाइट फिटिंग के सूट में अपने हैवी फिगर को मटका है। मुस्कान बेबी का डांस (Haryanvi Dance Video) देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/iIIYqcwOIgs?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/iIIYqcwOIgs/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

मुस्कान बेबी ने दर्शकों में धूम मचा दी है। लोग उन्हें देखते ही शोर मचाने लगते हैं। उनके डांस को देखकर दर्शकों की भीड़ भी झूमने लगी। मुस्कान बेबी के जबरदस्त डांस किया है। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर आग लगा दी। फैंस ने कमेंट में लिखा है कि मुस्कान के सामने सभी को फेल कर दिया है।