Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी का डांस देख सपना चौधरी भी दबा लेगी दातों तले उंगली
Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांस में मुस्कान बेबी टॉप पर चल रही हैं। मुस्कान बेबी का डांस इतना हसीन है कि बूढ़े से लेकर जवान तक उनके डांस को इंजॉय करते हैं। सपना चौधरी को भी मुस्कान बेबी अपने डांस से टक्कर दे रही हैं। मुस्कान बेबी के डांस में यूनिक स्टेप्स की भरमार है।
HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) मुस्कान बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। उनको अब डांस इंडस्ट्री में क्वीन का खिताब कभी भी मिल सकता है।
मुस्कान बेबी ऐसा हसीन डांस करती हैं कि सपना चौधरी को भी लोग भूलने लगे हैं। सपना चौधरी के सामने मुस्कान बेबी डांस करेंगी तो सपना चौधरी भी देखकर हैरान रह जाएंगीं।
अदाओं से बना दिया दीवाना
मुस्कान बेबी ने पब्लिक को दीवाना बना रखा है। जब कहीं भी मुस्कान बेबी का डांस शो होता है हजारों की संख्या में लोग डांस देखने पहुंचते हैं। भीड़ में कोई उनका वीडियो बनाने लगता है तो कोई उन्हीं की तरह नाचने (Haryanvi Dance Video) का प्रयास करने लगता है। मुस्कान बेबी जब नाचती है तो लोग उन पर रुपयों की बरसात कर देते हैं।
इंटरनेट पर छाया मुस्कान बेबी का डांस
मुस्कान बेबी का एक डांस (Haryanvi Dance Video) वीडियो इंटरनेट पर छा रहा है। इसमें मुस्कान बेबी ने डीप नेक टाइट सूट में उछल-उछलकर स्टेज पर डांस किया है। मुस्कान बेबी ने अपने हैवी फिगर को बहुत ही सालीन तरीके से मटकाया है। मुस्कान बेबी के डांस को देखकर बूढ़ों में भी एनर्जी आ गई है।
सपना भी दबा लेंगी दांतों तले उंगली
मुस्कान बेबी ने स्टेज पर ऐसा डांस किया है कि उसको देखकर सपना भी दांतों तले उंगली दबा लेंगी। मुस्कान बेबी के काफी स्टेप्स बहुत यूनिक हैं। सपना चौधरी ने यह स्टेप्स कभी नहीं किए हैं।
मुस्कान बेबी ने जाटनी का प्यार गाने पर ऐसा डांस (Haryanvi Dance Video) किया है कि सपना चौधरी से एक कदम आगे निकल गई हैं। मुस्कान बेबी ने डीप नेक सूट में झुक झुक कर डांसिंग स्टेप किए हैं। उन्होंने अपनी चढ़ती जवानी के जलवे से लोगों में जोश ला दिया है।
सपना चौधरी की तरह है मुस्कान बेबी की लाइफ
मुस्कान बेबी की लाइव सपना चौधरी की तरह है। मुस्कान बेबी भी कभी डांसर बनने का सपना नहीं देखी थी। परंतु उनके सर से पिता का साया उठ गया तो उन्हें डांसर बनना पड़ा। घर चलाने के लिए वह स्टेज पर आईं। सपना चौधरी की तरह ही मुस्कान बेबी को भी उनकी मां का साथ मिला।