Haryanvi New Dance : गोरी नागोरी ने किया सपना चौधरी वाले अंदाज में निराला डांस, देख फैंस बेकाबू
HR Breaking News (Haryanvi Dance)। गोरी नागोरी के चाहने वाले दुनिया के हर कौने में है। हरियाणवी डांस में क्वीन का खिताब सपना चौधरी (Sapna Choudhar ka dance) के पास है तो गोरी नागोरी भी डांसिंग क्वीन से कम नहीं रह गई है।
सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी के डांस वीडियो (Gori Nagori Dance Video) तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें गोरी नागोरी ने सपना चौधरी की तरह हसीन डांस किया है। गोरी नागोरी ने ऐसी गजब परफॉर्मेंस दी है कि सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है।
टाइट सूट में किया गदर डांस -
गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) ने टाइट फिटिंग का सूट पहन बेजोड़ डांस किया है। उनके डांस का जलवा देखकर फैंस दीवाने हो गए है। गोरी नागोरी ने स्टेज पर चुन्नी उतार कर डांस किया है। कभी वह स्टेज पर उछल उछल कर ठुमके लगा रही है तो वहीं कई बार झूक झूककर अदाएं दिखाती नजर आ रही है।
गोरी का डांस देख साथ नाचने लगे फैंस -
गोरी नागोरी का डांस (Gori Nagori Haryanvi Dance) फैंस को इतना ज्यादा पसंद आया है कि फैंस उनके साथ में ही नाचने लगे हैं। लोग गोरी नागोरी के डांस को देखकर उन पर खूब नोट बरसा रहे हैं।
लोगों ने गोरी नागोरी के डांस में अलग ही करारापन देखा है। गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने भी वन टू वन कमर हिलाते हुए फैंस को दीवाना कर दिया है। बेजोड़ एनर्जी के साथ बलखाती अदाएं देखकर लोग बस देखते ही रह गए हैं।
सपना चौधरी के अंदाज में किया निराला डांस -
गोरी नागोरी ने स्टेज पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के अंदाज में ठुमके लगाए हैं। गोरी नागोरी ने नई सी बोतल ला गाने पर अदाएं दिखाई हैं। सपना चौधरी जैसी अदाएं जरूर हैं, लेकिन डांसिंग स्टेप्स तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) से भी ज्यादा रंगीन किए हैं।
गोरी नागोरी ने डीप नेक सूट में नई सी बोतल लगाने पर डांस किया है। सूट में ही गोरी नागोरी ने पानी से भरी बोतल को खाली कर दिया है। लोगों को गोरी नागोरी ने बदन पर पानी डालकर पानी पानी कर दिया है।