Haryanvi Song : मुस्कान बेबी ने स्टेज पर किया धांसू डांस, फैंस बोले एक बार और
HR Breaking News - (Haryanvi Song)। मुस्कान बेबी के डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर धूम मचाते दिख जाते हैं। इनके डांस वीडियो को देखकर फैंस क्रेजी हो जाते हैं और इनके चाहने वालों की तादाद भी काफी ज्यादा है। दुनिया के हर कोने में इनके चाहने वाले मौजूद है। इनके मदमस्त डांस (Muskaan Baby Dance) का जादू देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। इनके ठुमकों की क्रेजीनेस भी काफी ज्यादा है। मुस्कान बेबी की अदाएं भी काफी हसीन हैं।
मेरा के नापेगा भरतार गाने पर किया गदर डांस-
रागिनी कार्यक्रमों में कई बार ऐसे मौके आते हैं, जहां डांसर की प्रस्तुति से ज्यादा खुशी वहां मौजूद दर्शकों के चेहरों को देखने में होती है। मुस्कान बेबी के इस नए डांस वीडियो (Muskaan Baby Dance Video) के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। वायरल डांस वीडियो में मुस्कान बेबी 'मेरा के नापेगा भरतार' गाने पर गदर डांस कर रही हैं।
मिनटों में वायरल हो जाते हैं डांस वीडियो-
मुस्कान बेबी का यह नया डांस वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल (Muskaan Baby Viral Dance) होने लगा है। वैसे मुस्कान की काबिलियत पर किसी को कोई शक नहीं है। वह बड़े-बड़े रागिनी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का हिस्सा रह चुकी हैं। इनके डांस वीडियो को देखकर फैंस बेकाबू हो जाते हैं और इनकी जमकर तारीफ करते हैं।
पीले रंग की सलवार कुर्ती में लग रही हैं हसीन-
इस वीडियो में भी वह पीले रंग की सलवार-कुर्ती में कमाल का डांस कर रही हैं। इन लुक में मुस्कान बेबी काफी दिलकश लग रही हैं। फैंस मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Ka Dance) की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इनके डांस और ठुमकों की दीवानगी देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं।
डांस देख बूढ़ों में भी आया जोश-
मुस्कान बेबी वायरल डांस वीडियो में 'मेरा के नापेगा भरतार' गाने पर गदर डांस कर रही हैं। डांस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि मुस्कान बेबी के ठुमकों की रफ्तार काफी ज्यादा है। इनके डांस (Muskaan Baby Dance) को देखकर बूढ़ों में भी जोश आ रहा है। फैंस इनके डांस वीडियो की जमकर तारीफ करते हैं।