Ikkis Review : रिलीज हुई धर्मेंद्र देओल की आखिरी फिल्म इक्कीस, जानें कैसी है कहानी
Ikkis Movie Review In Hindi :धर्मेंद्र देओल की आखिरी फिल्म अब रिलीज हो गई है। इस फिल्म में आपको एक बेहतरीन कहानी देखने को मिलेगी। बता दें कि धर्मेंद्र देओल की आखिरी फिल्म का नाम इक्कीस (Ikkis Movie Review) है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से धर्मेंद्र देओल की इस फिल्म की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News-(Movie Review) दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल की अब अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में आ गई है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय के बाद रिलीज (Ikkis Movie Release date) हुई इस फिल्म में आपको धर्मेंद्र एक भावनात्मक और प्रभावशाली भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इस स्थति में दर्शकों के लिए ये जानना काफी ज्यादा जरूरी है कि इस फिल्म की कहानी कैसी है। खबर में जानिये इस बारे में।
अंतिम बार सिल्वर स्क्रीन पर आए सुपरस्टार धर्मेंद्र
बता दें कि सुपरस्टार धर्मेंद्र अब अंतिम बार सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली हैं। बता दें कि धर्मेंद्र देओल की आखिरी फिल्म इक्कीस 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें कि पहले ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज (Ikkis Movie Release) होने वाली थी। फिल्म में वे भारतीय सेना अधिकारी एम. एल. क्षेत्रपाल की भूमिका निभाते दिख रहे हैं।
इस फिल्म के लीड रोल में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा नजर आ रहे हैं। इसके साथ साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी इस फिल्म (Ikkis Movie Characters) में अहम भुमिका निभा रही है। इसके अलावा जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, राहुल देव, विवान शाह और एकावली खन्ना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।
इक्कीस फिल्म की ऐसी होगी कहानी
बता दें कि इक्कीस फिल्म की कहानी की शुरुआत एम. एल. क्षेत्रपाल (धर्मेन्द्र) से होती है जोकि एक भारतीय सेना अधिकारी हैं। बता दें कि वे पाकिस्तान जाकर अपने कॉलेज (Ikkis Movie Ending) की एलुमनी मीट में शामिल होना चाहते हैं। इसके साथ वे अपने पुरखों का घर भी देखना चाह रहे हैं। जयदीप अहलावत इस फिल्म में निसार की भुमिका निभा रहे हैं जोकि फिल्म में एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी होते हैं। वे पाकिस्तान में एम. एल. क्षेत्रपाल (Ikkis Movie Story) को अपने घन रखते हैं और एम. एल. क्षेत्रपाल को उनके पुरखों के घर को भी वही विजीट कराते हैं। पुरखों का घर दिखाने की इस यात्रा में निसार की बेटी भी साथ होती है।
सब कुछ जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी
इसी दौरान यह बात सामने आती है कि 1971 (Ikkis Movie Review) की जंग में एम. एल. क्षेत्रपाल का बेटा अरुण क्षेत्रपाल (अगस्त्य नंदा) पाकिस्तान में ही लड़ते हुए शहीद हो जाते हैं। ऐसे में अब एक पिता की इच्छा है कि वह उस जगह को देखे जहां पर उनका बेटा शहीद हुआ था। निसार भी एक पिता होने के नाते इस इच्छा को पूरा करना चाह रहे हैं। ऐसे में फिल्म (Ikkis Movie Film Starting) की शुरुआत से अंत तक निसार के मन में एक आंतरिक संघर्ष चल रहा है। शुरुआती दृश्यों से ही ये पता चल रहा है कि वे एम. एल. क्षेत्रपाल को कुछ बताने की चाह रहे हैं। ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
फिल्म इक्कीस का रिव्यू
- इक्कीस एक भावनात्मक फिल्म है और आज के एक्शन व लार्जर दैन लाइफ सिनेमा (agastya nanda movies) के दौर में लोगों को इससे कुछ अलग तरह की उम्मीदें हो सकती हैं।
- पटकथा और स्क्रिप्ट में थोड़ी और स्पष्टता आनी काफी ज्यादा जरूरी थी कि ये फिल्म (ikkis hindi review) एक वीर सैनिक की कहानी होती है या दो देशों के बीच की वह सच्चाई को दर्शाती है कि मरने वाला सैनिक अंततः किसी न किसी का बेटा ही होता है।
- एक शहीद की कुर्बानी काफी ज्यादा बड़ी होती है। हालांकि उसको एक परदे (ikkis review in hindi) पर उतारने के लिए एक काफी मजबूत लेखन और प्रभावी प्रस्तुति का बेहतर तालमेल चाहिए था, जो कुछ जगहों पर चूकता हुआ नजर आता है।
- दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन के बाद यह उनकी पहली फिल्म (dharmendra last movie) रहने वाली है। दर्शक अपने चहेते कलाकार को एक बार फिर परदे पर जीवंत किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। ये उनके लिए भावुक कर देने वाला अनुभव रहेगा।
- पाकिस्तान को मात देने और भारतीय सेना की बहादुरी की कहानियां दर्शकों (dharmendra last movie Story) को हमेशा पसंद आती हैं और गर्व का एहसास कराती हैं। यहां पर भी भारतीय सेना और उसके सैनिकों के जज्बे को प्रभावी ढंग से दिखा रही है।
- आज के लार्जर दैन जिंदगी और पाकिस्तान-बैशिंग के दौर में निर्देशक श्रीराम राघवन और निर्माता मैडॉक फिल्मस का इंसानियत की कहानी कहने का साहस काबिल-ए-तारीफ है।
- अगस्त्य नंदा का अभिनय संयमित और परिपक्व रहा है। बता दें कि वे एक सधे हुए कलाकार की छवि को पेश करते दिख रहे हैं। कई बार उनकी शक्ल-सूरत अपने मामा अभिषेक बच्चन (ikkis movie review) की याद दिला देती है। इसके साथ साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया ने भी ठीक-ठाक काम किया है। उनका रोल भले ही सीमित हो, लेकिन वे अपने किरदार के साथ न्याय करती दिख रही है।
- जयदीप अहलावत एक बार फिर से इस बात को साबित कर रहे हैं कि वे क्यों एक बेहतरीन अभिनेता माने जाते हैं। जयदीप अहलावत के हाव-भाव, उतार-चढ़ाव और संवाद अदायगी बिना किसी ओवर-द-टॉप अंदाज के सीधे दिल में उतर रही है। खासतौर पर पाकिस्तान (ikkis movie review Latest Update) का नाम आते ही दर्शकों का नजरिया नफरत की ओर चला जाता है, हालांकि ये कहानी, निर्देशन और जयदीप का अभिनय मिलकर ऐसा माहौल बनाते हैं कि उनके किरदार से नफरत नहीं होती है। यही इस फिल्म की सबसे बड़ी जीत होगी।
- कुल मिलाकर श्रीराम राघवन ने निर्देशन में संजीदगी और संतुलन को बनाया हुआ है। फिल्म का संगीत भी माहौल के अनुरूप और प्रभावी रहा है।
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
इस फिल्म के कलाकार के बारे में बात करें तो इसमें धर्मेन्द्र, अगस्त्य नंदा, सिमत भाटिया, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, (ikkis movie Cast) राहुल देव, विवान शाह और एकावली खन्ना शामिल है। जोकि इसमें बेहतरीन रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म को 3 स्टार रेटिंग दी गई है।