घोड़े या बग्गी के बजाए बारात में दुल्हे जेसीबी लेकर पहुंच रहे, जानिए कारण…

 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले (Sirmaur) में इन दिनों दूल्हे JCB पर बैठकर अपनी दुल्हन को लेने जा रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि किस वजह से दूल्हों को JCB पर बैठकर अपनी बारात में जाना पड़ रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार, 23 दिसंबर को सिरमौर जिले के संगड़ाह इलाके से एक बारात रतवा गांव के लिए रवाना हुई। लेकिन भारी बर्फबारी के चलते आधे रास्ते ही जा पाई। बर्फबारी से सड़क पर करीब तीन फीट मोटी बर्फ की परत जम गई थी, ऐसे में आगे जाना मुमकिन नहीं था।

रास्ते से बर्फ हटाने के लिए दूल्हे के पिता जगत सिंह ने जेसीबी मशीन का इंतजाम किया। लेकिन इस से भी बात नहीं बनी, जिसके बाद एक और जेसीबी मंगावाई गई, और फिर रास्ते से बर्फ हटायी गई। इसके बाद बारात ने आगे का करीब 30 किमी लंबा रास्ता जेसीबी से ही तय किया।

जेसीबी में दूल्हा विजय प्रकाश, भाई सुरेंद्र और पिता जगत सिंह एक फोटोग्राफर को लेकर रतवा पहुंचे। सोमवार, 24 जनवरी की सुबह शादी संपन्न हुई, जिसके बाद दुल्हन जेसीबी पर ही बैठकर विदा हुई।

ड्रेसिंग सैंस पर ट्रोल करने वालों पर भड़की मलाइका अरोड़ा, कहा- मैं पागल नही हूं...

2 घंटे का रास्ता 10 घंटे में तय किया

सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया। यहां भी दूल्हा जेसीबी लेकर दुल्हन लेने पहुंचा। दरअसल गिरिपार क्षेत्र के गत्ताधार गांव में भी बारिश और बर्फबारी से सड़क बंद थी। इस वजह से गताधार गांव से रविवार, 23 जनवरी को दूल्हा रामलाल, भाई विरेंद्र, मामा गोपाल सिंह करीब 100 किमी लंबा सफर तय कर संगड़ाह के ही डूंगी गांव पहुंचे। उन्होंने आजतक को बताया कि अगर रास्ता बंद नहीं होता तो ये दूरी सिर्फ दो घंटों में ही तय की जा सकती थी, लेकिन खराब मौसम के कारण बारात को पहुंचने में 10 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया।

Nia Sharma : कड़कती ठंड में निया ने किया ऐसा डांस कि बोल्ड और हॉट लुक देख फैंस रह गए दंग, वीडियो वायरल

कई दिन से मौसम खराब

आजतक के मुताबिक सिरमौर जिले के संगड़ाह इलाके के ऊपरी हिस्सों में शनिवार, 22 जनवरी से ही बर्फ पड़ रही है। इलाके में 2 से 3 फीट मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है। इसके चलते डेढ़ दर्जन पंचायतों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बर्फबारी से संगड़ाह और उसके आसपास के इलाकों में लगातार तीन दिनों से यातायात पूरी तरह ठप है। बताते हैं कि इलाके में 100 से ज्यादा गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई हैं। बर्फबारी के कारण बिजली और पीने के पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है।

आखिर क्यों अपनी पत्नी से ज्यादा दूसरे की बीवी अच्छी लगती है, जानिए कारण...