Kajal Raghwani Dance : काजल राघवानी ने पवन सिंह को दिखाया चढ़ती जवानी का जोश, फैंस हुए क्रेजी
bhojpuri Viral dance : काजल राघवानी और पवन सिंह के डांस को देखना हर कोई पसंद करता है। इन दोनों की हसीन अदाओं को देखकर फैंस बेताब हो जाते हैं। इनके चाहने वालों की तादाद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इन दिनों काजल राघवानी और पवन सिंह का एक गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। डांस वीडियो में ये चढ़ती जवानी का जोश दिखा रही हैं।
HR Breaking News (bhojpuri dance video)। पवन सिंह और काजल राघवानी के ‘पटना के पानी’ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है। काजल राघवानी और पवन सिंह की हसीन अदाएं हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं। पवन सिंह (Pawan Singh) को पावर स्टार के नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर इन दोनों के डांस वीडियो धूम मचाते दिख जाते हैं।
पावर स्टार के नाम से मशहूर है पवन सिंह-
भोजपुरी पावर स्टार माने जाने वाले पवन सिंह का एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पवन के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani Dance) नजर आ रही है। वीडियो में दोनों ‘पटना के पानी’ में जोरदार डांस करते दिख रहे हैं।
खूब वायरल हो रहा है डांस वीडियो-
इस वीडियो पर अबतक लाखों व्यूज आ चुके हैं। वायरल हो रहे वीडियो में काजल राघवानी और पवन सिंह 'पटना की परी' गाने (Bhojpuri Songs) पर गदर डांस करती नजर आ रही है। फैंस इनके डांस को देखकर क्रेजी हो जाते हैं और इनकी जमकर तारीफ करते हैं। इनके चाहने वालों की तादाद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
पटना के पानी गाने पर मटकाई कमर-
पवन सिंह और काजल राघवानी (Pawan Singh and Kajal Raghwani Dance) ‘पटना के पानी’ गाने पर गदर डांस करती नजर आ रही है। काजल राघवानी और पवन सिंह का ये डांस वीडियो काफी पुराना है। फैंस के बीच इन दोनों का ये डांस वीडियो लगातार धूम मचाता नजर आ रहा है। इसे पवन सिंह ने ही अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स जाहिद अख्तर ने लिखे हैं।
शॉर्ट ड्रेस में लग रही हैं हसीन-
वायरज हो रहे गाने में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) शॉर्ट ब्लैक ड्रेस और व्हाइट टॉप में काफी हसीन लग रही है। ब्लैक श्रग में काजल जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही है। उनका कातिलाना अंदाज आपका दिल जीत लेगा। वहीं, पवन का भी स्वैग देखने लायक है। अपनी अदाओं से पवन को काजल दीवाना बना रही है।