ड्रेसिंग सैंस पर ट्रोल करने वालों पर भड़की मलाइका अरोड़ा, कहा- मैं पागल नही हूं...

HR BREAKING NEWS. बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने विचारों को लेकर मुखर रही हैं। हालिया साक्षात्कार में अभिनेत्री ने अपने पहनावे को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा से उनके हेमलाइन और नेकलाइन से जज किया जाता है। ड्रेसिंग एक व्यक्तिगत पसंद है। 
 

इंटरव्यू में कही ये बड़ी बात

अभिनेत्री आगे कहती हैं कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचेंगे, मैं पागल नहीं हूं। लोग एक महिला के कैरैक्टर को हमेशा से उसकी स्कर्ट की लंबाई या नेकलाइन के प्लंज से आंकते हैं।

लेकिन मैं अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहती हूं। मैं उस हिसाब से नहीं जी सकती कि लोग मेरी हेमलाइन या मेरी नेकलाइन के बारे में क्या सोचेंगे। आप लोगों को पूरा हक है अपने तरीके से सोचने का लेकिन जरूरी नहीं मैं भी उसी तरह से सोचूं।" 

यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है- मलाइका

अभिनेत्री आगे कहती हैं कि मेरी पसंद मेरी व्यक्तिगत पसंद होनी चाहिए। मैं उन लोगों के हिसाब से नहीं जी सकती। अगर मैं कंफर्टेबल हूं, तो मैं क्यों न पहनूंगी। मैं पागल नहीं हूं।

Sapna Choudhary Dance Video: ‘तेरी आंख्‍या का यो काजल’ पर सपना चौधरी ने किया डांस, देखें Video

मुझे पता है मुझ पर क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं। अगर मुझे कभी लगा कि थोड़ा ज्यादा हो गया है तो मैं रुक जाऊंगी। लेकिन इस चीज को भी किसी और को मुझे बताने का कोई अधिकार नहीं है।"

मैं ऐसे ही जियूंगी - मलाइका


मलाइका ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा,"अगर मैं अपनी स्किन, बॉडी और उम्र के साथ कंफर्टेबल हूं, तो मैं ऐसे ही कपड़े पहनूंगी और ऐसे ही जियूंगी भी।"