Muskan baby dance : गाने की बीट पर मुस्कान बेबी ने मारे ठुमके पर ठुमके, दिल हार बैठे फैंस
HR Breaking News - (Muskan Baby Dance) हरियाणा की टॉप डांसर सपना चौधरी और गोरी नागोरी को भी पीछे छोड़ने वाली मुस्कान बेबी आज अपनी डांस के दम पर विदेश में भी अपना नाम चमका लिया है। मुस्कान बेबी के डांस वीडियो को देख लोग आहे भरने लग जाते हैं।
मुस्कान बेबी (Muskan baby ka dance) के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते दिख जाते हैं। मुस्कान बेबी के डांस को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाती हैं। मुस्कान बेबी के डांस की फुर्ती काफी ज्यादा होती है। इनके डांस को देख फैंस आहें भरने लग जाते हैं।
इस गाने पर मुस्कान बेबी ने मारे ठुमके पर ठुमके
इंटरनेट की दुनिया में भी मुस्कान बेबी का नाम काफी चमक रहा है। मुस्कान बेबी के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख जाते हैं। हाल ही में मुस्कान बेबी गायक पुराना डांस वीडियो इंटरनेट का पारा गर्म कर रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में मुस्कान बेबी 'साली का ठुमका' (Sali Ka Thumka) गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। इनके क्रेजी डांस को देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। इनके डांस को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं और वो इनकी जमकर तारीफ करते हैं।
सपना को भी छोड़ा पीछे
मुस्कान बेबी वो हरियाणवी डांसर है जिसकी एक झलक देखने के लिए भी लोग उतावले हुए रहते हैं। जब भी मुस्कान बेबी का स्टेज शो होता है तो दूर-दूर से लोग उसके प्रोग्राम को अटेंड करने के लिए आते हैं। वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में मुस्कान बेबी काफी हॉट लग रही है। जिससे देख लोग कह रहे है कि आपने तो सपना को भी पीछे छोड़ दिया है।
इन दिनों मुस्कान बेबी का वायरल डांस वीडियो (muskan baby Old Dance video) काफी पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से कई साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन आज भी इस डांस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे है तथा कमेंट में प्यार जता रहे है।