प्रांजल दहिया ने हॉट डांस से सपना को भी पिलाया पानी, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क। हरियाणा की फेमस सिंगर, डांसर सपना चौधरी अपने गानो और डांस के लिए जाना जाता है। जिन्हे यूट्यूब की क्वीन भी कहा जाता है। सपना को अपने इस टैलेंट की वजह से कई अच्छे ऑफर्स भी मिल गए है। सिंगर ने बॉलीवुड में भी डेब्यू कर लिया है। सिंगर बिगबॉस जैसे शो का
 

एंटरटेनमेंट डेस्क। हरियाणा की फेमस सिंगर, डांसर सपना चौधरी अपने गानो और डांस के लिए जाना जाता है। जिन्हे यूट्यूब की क्वीन भी कहा जाता है। सपना को अपने इस टैलेंट की वजह से कई अच्छे ऑफर्स भी मिल गए है। सिंगर ने बॉलीवुड में भी डेब्यू कर लिया है। सिंगर बिगबॉस जैसे शो का हिस्सा भी बन चुकी है।

सपना चौधरी को पहचानना हुआ मुश्किल, मां बनने के बाद की सपना की तस्वीरें आईं सामने

सपना चौधरी को कई डांसर्स कॉपी करते है। जो सपना जैसा डांस कर उनको जोरदार टक्कर देते है। जी हाँ, आज हम आपको एक ऐसी डांसर के बारे में बताएँगे जो बिलकुल सपना चौधरी जैसा डांस करती है और तो और सपना जैसी ही दिखती है और ख़ास बात ये है वो  भी हरियाणा से ही है।

45 की उम्र में भी कुंवारी हैं दो बेटियों की मां सुष्मिता सेन, अपने से 16 साल छोटे लड़के संग चल रहा चक्कर, देखें तस्वीरें

हरियाणा की डांसिग क्वीन सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए अब हरियाणा की एक और डांसर प्रांजल दहिया आ गई है। इस डांसर के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं। डांसिग सेंसेशन प्रांजल दहिया एक टिक टॉक स्टार हैं और इनके वीडियोज को फैंस के द्वारा खूब प्यार दिया जाता है।

वीडियो में ये टिकटॉक स्टार हूबहू सपना चौधरी जैसा डांस करते नज़र आरही है। प्रांजल की टिक टॉक पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, उन्हें 10 लाख से भी ज्यादा लो फॉलो करते हैं। प्रांजल दहिया के कई वीडियो के डांस सपना चौधरी से मिलते जुलते है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है और जमकर वायरल हो रहे है।

बता दे, सिर्फ टिकटॉक ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी प्रांजल दहिया के 96000 हजार फोल्लोवेर्स है। प्रांजल ने अपना पहला दौर टिक टॉक से शुरू किया था। और वीडियोज शेयर करना शुरू किया था जिसके बाद इनकी वीडियोज खूब वायरल होने लगीं और ये टिक टॉक की फेमस पर्सानलिटी बन गई है। और ये टिकटॉक स्टार को ऑडियंस द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है।